घर में लगी आग, गृहस्थी का सामान जला
Sonbhadra News - बीजपुर के अंजानी पंचायत के बखरिहवा टोला में सोमवार को कामता प्रसाद के घर में आग लग गई। आग लगने से घर का सामान जल गया। परिजनों ने मिलकर आग बुझाने की कोशिश की। हालांकि, तब तक सभी घरेलू सामान नष्ट हो गए।...
बीजपुर, हिटी। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अंजानी के बखरिहवा टोला में कामता प्रसाद के घर में सोमवार की दोपहर में अचानक आग लग गई। इससे घर में रखा गृहस्थी का सामान जल गया। पीड़ित कामता प्रसाद ने बताया कि सोमवार की दोपहर अचानक घर से धुआं उड़ता देख अन्य परिजन घर के तरफ भागे तो देखे की घर के पीछे मकान में आग धधक रहा है। आनन फानन में पड़ोस व परिजन मिलकर घंटो जद्दोजहद कर मोटर बाल्टी के सहयोग से किसी तरह आग को बुझाए। जब तक आग बुझाया जाता तब तक घर में रखा घेरलू सामाग्री जल कर नष्ट हो गया। परिजनों ने क्षेत्रीय लेखापाल को घटना की जानकारी दे दी है। उधर सूचना पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।