Bride s Death in Sonbhadra Family Accuses In-Laws of Dowry Murder विवाहिता की संदिग्ध हाल में मौत, दहेज हत्या का केस, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsBride s Death in Sonbhadra Family Accuses In-Laws of Dowry Murder

विवाहिता की संदिग्ध हाल में मौत, दहेज हत्या का केस

Sonbhadra News - सोनभद्र के बट गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पिता ने दामाद और ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतका की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रTue, 13 May 2025 10:45 PM
share Share
Follow Us on
विवाहिता की संदिग्ध हाल में मौत, दहेज हत्या का केस

सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बट गांव में मंगलवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई। मृतका के पिता ने दामाद, सास, ससुर समेत पांच लोगों पर दहेज के लिए हत्या किए जाने का आरोप लगाया। तहरीर पर पुलिस ने दहेज हत्या का केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। करमा थाना क्षेत्र के सरंगा गांव निवासी पवन कुमार सिंह ने अपने बेटी 21 वर्षीय रिंकी मौर्या की शादी पिछले वर्ष 15 मार्च को बट गांव में संतोष कुमार मौर्य के साथ की थी। उन्होंने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि रिंकी के पति, ससुर लोकनाथ, सास उर्मिला, मामा संजय व मामी शीला अक्सर कम दहेज लाने का उलाहना देकर प्रताड़ित करते थे।

चार पहिया वाहन मांगने का दबाव बनाया जा रहा था। मंगलवार की सुबह करीब सात बजे बेटी के ससुर ने फोन किया और बताया कि उसकी हालत ठीक नहीं है। जानकारी के बाद आनन-फानन में घर गया तो उसकी मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि दहेज के लिए मेरी बेटी की हत्या कर दी गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।