Two-Year-Old Girl Receives New Life Through National Child Health Program ह्रदय रोग से पीड़ित बच्ची को आरबीएसके से मिली नई जिंदगी, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsTwo-Year-Old Girl Receives New Life Through National Child Health Program

ह्रदय रोग से पीड़ित बच्ची को आरबीएसके से मिली नई जिंदगी

Siddhart-nagar News - 28 एसआईडीडी 10: अरुणिता। । स्वास्थ्य विभाग की दिलचस्पी से पीड़ित बच्ची का अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में नि:शुल्क सफल इलाज संभव हो सका है। बच्ची अब पूरी तरह स्

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थMon, 28 April 2025 11:39 PM
share Share
Follow Us on
ह्रदय रोग से पीड़ित बच्ची को आरबीएसके से मिली नई जिंदगी

सिद्धार्थनगर, हिटी। मिठवल क्षेत्र के खदरा गांव की दो वर्षीय बच्ची अरुणिता पुत्री रामराज को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत नई जिंदगी मिली है। ह्रदय रोग से पीड़ित बच्ची का परिवार इलाज के लिए परेशान था। स्वास्थ्य विभाग की दिलचस्पी से पीड़ित बच्ची का अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में नि:शुल्क सफल इलाज संभव हो सका है। बच्ची अब पूरी तरह स्वस्थ होकर खेलकूद रही है।

बच्ची के पिता रामराज ने बताया कि मिठवल सीएचसी पर कार्यरत आरबीएसके टीम की चिकित्सक डॉ. साधना वर्मा, फार्मासिस्ट सत्यम गुप्त, एएनएम शीला कुमारी की टीम ने जुलाई 2024 को गांव में स्वास्थ्य परीक्षण किया। परीक्षण के दौरान बच्ची अरुणिता में जन्मजात ह्रदय रोग से पीड़ित होने की आशंका हुई। इस दौरान बच्ची को सीएचसी मिठवल रेफर किया गया। सीएचसी पर जांच पड़ताल के बाद मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर रेफर किया गया। यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में बच्ची की जांच करते हुए कागज आदि तैयार किया गया। इसके बाद आरबीएसके कार्यक्रम के तहत ऑपरेशन के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां विशेषज्ञों की टीम ने ह्रदय रोग का सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया। अधीक्षक डॉ. राजीव कुमार रंजन ने बताया कि ऑपरेशन के बाद बच्ची को फॉलोअप के लिए कई बार भेजा गया। ऑपरेशन के बाद बच्ची अब पूरी तरह स्वस्थ होकर सामान्य बच्चों की तरह खेलकूद रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।