छात्र पीयूष पांचाल को किया सम्मानित
Shamli News - श्री विश्वकर्मा परिवार सहायता ट्रस्ट ने IIT मेन्स में उत्तीर्ण छात्र पीयूष पांचाल को सम्मानित किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष ने उसकी मेहनत की सराहना की और भविष्य में सफलता की शुभकामनाएं दीं। यह कार्यक्रम...

श्री विश्वकर्मा परिवार सहायता ट्रस्ट ने आईआईटी मेन्स के उत्तीर्ण छात्र पीयूष पांचाल को सम्मानित किया। रविवार को श्री विश्वकर्मा परिवार सहायता ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने शामली के कांधला क्षेत्र के चढाव गांव निवासी पीयूष पांचाल पुत्र मास्टर नीरज विश्वकर्मा को पुष्प भेट व मैडल पहनाकर सम्मानित किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष मैनपाल विश्वकर्मा ने पीयूष पांचाल की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए उसे भविष्य में और ऊंचाइयों को छूने का आशीर्वाद दिया। सम्मानित अवसर पर ट्रस्ट के महामंत्री रमेश विश्वकर्मा, कन्हैया पांचाल, प्रवीण पांचाल, राकेश धीमान, प्रदीप पांचाल, वेदपाल पांचाल, सुभाष, नफेसिंह, सनोज, वंश आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।