National Vayoshri Yojana Registration of 131 Senior Citizens for Aids in Thanabhavan Block 131 वृद्धजनों का ब्लॉक परिसर में हुआ पंजीकरण, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsNational Vayoshri Yojana Registration of 131 Senior Citizens for Aids in Thanabhavan Block

131 वृद्धजनों का ब्लॉक परिसर में हुआ पंजीकरण

Shamli News - जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अंशुल चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत थानाभवन में 131 वृद्धजनों का सहायक उपकरण के लिए पंजीकरण किया गया। शिविर में 60 वर्ष से ऊपर के वृद्धजन शामिल हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 16 May 2025 03:23 AM
share Share
Follow Us on
131 वृद्धजनों का ब्लॉक परिसर में हुआ पंजीकरण

ज़िला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अंशुल चौहान ने बताया कि केन्द्र सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत आज ब्लॉक परिसर थानाभवन में एलिम्को द्वारा 131 वृद्धजनों का सहायक उपकरण के लिए पंजीकरण किया गया। इस योजना के तहत 60 वर्ष से ऊपर के वे वृद्धजन जिन्हें चलने फिरने या अन्य शारीरिक गतिविधियों में दिक़्क़त है उन्होने भाग लिया। इसके लिए गुरूवार को ब्लॉक परिसर थानाभवन में शिविर आयोजित किया गया जिसमे लाभार्थी सम्मिलित हुए और इन लाभार्थियों में 110 व्हीलचेयर, 91 हियरिंग ऐड कान की मशीन, 85 कमोडयुक्त चेयर, 118 बेंत, 107 कमर की बेल्ट, 230 घुटनों की बेल्ट, 115 सर्वाइकल कॉलर, 89 वॉकर व 115 सिलिकॉन सीटिंग तकिया के लिए पंजीकरण किया गया।

इस प्रकार 131 लाभार्थियों को मानक के अनुसार उक्त सभी उपकरण वितरण किया जाएगा। इस शिविर में 60 वर्ष से ऊपर के वे वृद्धजन प्रतिभाग कर सकते है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।