व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैली, परिजनों में मचा कोहराम
Shamli News - थाना क्षेत्र के गांव नाला निवासी एक महिला ने गांव के एक युवक पर उधर के रुपया मांगने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया है पुलिस जांच में

मेरठ करनाल हाईवे स्थित गांव पटनी परतापुर कोल्हू के पीछे व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। शव की पहचान शिवनगर निवासी के रुप में हुई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बृहस्पतिवार की सुबह सवेरे ग्रामीणों को मेरठ करनाल हाईवे के गांव पटनी परतापुर स्थित कोल्हू के पीछे व्यक्ति का शव पड़ा मिला। जिससे गांव में सनसनी फ़ैल गई। मामले की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गयी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से शव की पहचान गांव शिवनगर निवासी राजू उम्र 32 वर्ष पुत्र कुसुम कश्यप के रूप में हुई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का निरीक्षण करते हुए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुला लिया। फॉरेंसिक टीम ने शव की गहनता से जांच कर बताया कि शव के शरीर पर किसी तरह चोट के निशान नहीं है। मृतक शराब पीने का आदी बताया जा रहा है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया मामले की सूचना मिली थी शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तहरीर आने पर उसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।