कर्जा देकर जमीन लेना चाहती है सरकार : टिकैत
Shamli News - कैराना में भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों की स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि सरकार मुफ्त बिजली का वादा कर रही है, लेकिन मीटर लगाकर कर्ज बढ़ा रही है। किसानों को फसलों के उचित दाम नहीं मिल...
कैराना। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों को मुफ्त बिजली देने की बात करती है, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि विभाग द्वारा किसानों के यहां मीटर लगाए जा रहे हैं। किसानों को फसलों के वाजिब दाम नहीं मिल रहे हैं। कर्ज बढ़ रहा है। हमें जमीन को बचाने का प्लान बनाना है। सरकार कर्जा देकर जमीन लेना चाहती है। शनिवार को गांव मोहम्मदपुर राई में विद्युत उपकेंद्र के समीप भारतीय किसान यूनियन की ओर से किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत में मलकपुर गांव से भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत स्वयं ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे। उन्होंने महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों की हालत दिन-प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है। इससे बेहतर मजदूर हैं, जिन्हें दिहाड़ी भी ठीक मिलती है। किसानों को फसलों के वाजिब दाम नहीं मिल रहे हैं। दाम नहीं बढ़ाए जा रहे। सरकार सपोर्ट नहीं करेगी, तो किसान कहां जाएगा, उन पर कर्ज बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि हमें संगठन को ठीक रखना है। सरकारें काम भी करेगी। उन्होंने कहा कि कर्ज बीमारी है, यह बर्बाद करता है। जमीन को बचाने के प्लान करो। बच्चों को पढ़ाओ। सरकार ने किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा किया था, लेकिन विभाग द्वारा मीटर लगाए जा रहे हैं। जब बिजली मुफ्त है, तो फिर मीटरों का क्या काम है। 2027 में इस मुद्दे को देखेंगे। घोषणा पत्र भी देखेंगे। राकेश टिकैत ने कहा कि पूर्व में कोल्डड्रिंक का विरोध हुआ था, लेकिन देख लो उस पर कितना अमल हो रहा है। घरों में मेहमान आने पर भी लस्सी, दूध और पानी पिलाओ। बाहर की चीजों से बचना पड़ेगा। खर्चे कम करो और नशे से बचो। उन्होंने कहा कि किसानों के ट्रैक्टरों पर कहीं टोल नहीं लगेगा। यमुना पुल पार टोल को लेकर कहा कि कॉमर्शियल को टोल के लिए देख लें। बाकी 8-10 किलोमीटर के क्षेत्र में रहने वालों को छोड़ देना चाहिए। इस संबंध में वार्ता करेंगे। उन्होंने सहारनपुर क्षेत्र का हवाला देते हुए कहा कि वहां सरकार जमीन ले रही है, लेकिन ढाक का जंगल बताकर मुआवजा नहीं दे रही है। महापंचायत की अध्यक्षता हाजी अनीस व संचालन भाकियू के मंडल महासचिव गय्यूर हसन ने किया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल खाटियान, मंडल अध्यक्ष अशोक चौधरी, मंडल सचिव पुष्कर सिंह सैनी, युवा मंडल अध्यक्ष राकेश, जिलाध्यक्ष शांता प्रधान, पूर्व प्रमुख अय्यूब जंग, आशीष चौधरी, प्रधानपति शहजाद, पूर्व प्रधान महबूब, हाजी यामीन, अहसान, जावेद, डॉ. मारूफ, पूर्व बीडीसी हाजी सद्दाम, अब्दुल खालिक, डॉ. सिकंदर, शावेज एडवोकेट, महफूज एडवोकेट, इब्राहीम, अनस, डॉ. शावेज आदि मौजूद रहे।
---
टिकैत बोले- वक्फ बिल जैसे मुद्दे हमने किए ब्लैकलिस्ट
महापंचायत में भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत के सामने स्थानीय लोगों ने वक्फ बिल का मुद्दा रखा। टिकैत ने कहा कि यह राड की जड़ है। वक्फ बिल व इस प्रकार के कुछ विवादित मुद्दे हमने ब्लैकलिस्ट में डाल दिए हैं। इस पर कोई जवाब नहीं है। ऐसे मुद्दों पर सरकार रात के ढ़ाई-ढाई बजे तक उलझ रही है। उन्होंने कहा कि यह बीमारी है। सरकार जमीनों पर पट्टे भी निरस्त कर रही है। इसमें वक्फ बोर्ड भी है। केवल मुस्लिम समाज को ही नहीं, बल्कि जिनके पास जमीनें ज्यादा हैं, उसको टारगेट कर रही है। मंदिरों, श्मशान, पट्टे सब पर कब्जे कर लिए। वह आंदोलन का तरीका बताएंगे।
---
नैनो यूरिया के बहिष्कार का आह्वान
संबोधन के दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि गांव-दर-गांव समिति बनाओ। उसमें सभी जातियों के लोग हों। उन्होंने कहा कि नैनो यूरिया का बहिष्कार करो, क्योंकि इसे एक नेता की कंपनी का बताया गया है। यह कंपनी भी ठगठगी हो गई है। खेती पर भी बड़ी कंपनियों की नजरें हैं। वह बीज और दवाओं के माध्यम से कब्जा करना चाहते हैं।
---
रात में बिजली वाले अपने भरोसे पर आए
राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि बिजली विभाग वालों की रुपये लेने की शिकायतें आ रही हैं। सब लोग इकट्ठे हो जाओ। उन्होंने कहा कि बिजली वाले रात्रि में आने भरोसे पर आएं। दिन में उन्हें हम देख लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि बिजली चोरी की इस्तेमाल कर रहे हैं, तो बढ़िया बात है। बाकी अगर मोल यानी कनेक्शन पर इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इससे बेहतर है कि घरों पर सोलर लगवा लें।
---
गंदराऊ गांव में पहुंचकर दी सांत्वना
महापंचायत के उपरांत भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत गांव गंदराऊ में पहुंचे। जहां उन्होंने 29 मार्च को भाकियू के मंडल महासचिव गय्यूर हसन के ताऊ के लड़के के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की।
05एसएमएल 47 कैराना के गांव मोहम्मदपुर राई में महापंचायत में ट्रैक्टर से जाते भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत
05एसएमएल 48 कैराना के गांव मोहम्मदपुर राई में महापंचायत में संबोधन करते भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत
05एसएमएल 49 कैराना के गांव मोहम्मदपुर राई में महापंचायत में मौजूद लोगों की भीड़
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।