Charthawal MLA Pankaj Malik Congratulates CBSE Topper Savi Jain विधायक ने दी इंटर टॉपर छात्रा सावी जैन को बधाई, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsCharthawal MLA Pankaj Malik Congratulates CBSE Topper Savi Jain

विधायक ने दी इंटर टॉपर छात्रा सावी जैन को बधाई

Shamli News - चरथावल विधायक पंकज मलिक ने शामली में सीबीएसई बोर्ड की टॉपर छात्रा सावी जैन से मुलाकात की और उन्हें 500 में से 499 अंक प्राप्त करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि सावी ने जिले का नाम पूरे देश में रोशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 16 May 2025 12:58 AM
share Share
Follow Us on
विधायक ने दी इंटर टॉपर छात्रा सावी जैन को बधाई

चरथावल विधायक पंकज मलिक ने गुरुवार को शामली पहुंचकर सीबीएसई बोर्ड की टॉपर छात्रा सावी जैन से मुलाकात कर बधाई दी। उन्होंने परिजनों को बधाई देते हुए कहा कि सीबीएसई बोर्ड में 500 में से 499 अंक प्राप्त कर बेटी सावी जैन ने जिले का नाम पूरे देश में रोशन किया है। गुरूवार को चरथावल विधायक पंकज मलिक शहर के हनुमान रोड निवासी सीबीएसई बोर्ड की टॉपर छात्रा सावी जैन से मुलाकात की। उन्होने सावी जैन व उसके परिजनों को पूरे देश में सबसे बेहतर अंक लाने पर शुभकामनाऐं दी। कहा कि सावी जैन ने अपने परिजनों, स्कूल और जिले का नाम रोशन किया है।

सावी जैन द्वारा ऐसा स्वर्णिम शैक्षित परिणाम प्राप्त करने पर उन्होने छात्रा को मिठाई खिलाई और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान उन्होने बेटी सावी जैन को शिक्षा क्षेत्र में आगे बढने के लिए हर संभव मदद का भी भरोसा दिलाया। कहा कि वह हमेशा आगे बढने वाले छात्र-छात्राओं के साथ खडे है। इस अवसर पर कुलदीप पंवार, अजीत निर्वाल, अभिनव निर्वाल, अंकित जैन, ललित जैन, नवीन जैन आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।