Car Mechanic Sets House on Fire Amid Domestic Dispute Sustains Severe Burns गृहक्लेश में घर में लगाई आग, खुद भी झुलसा, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsCar Mechanic Sets House on Fire Amid Domestic Dispute Sustains Severe Burns

गृहक्लेश में घर में लगाई आग, खुद भी झुलसा

Shamli News - गृहक्लेश के कारण एक कार मिस्त्री ने अपने घर के सामान में डीजल छिड़ककर आग लगा दी। इस घटना में मिस्त्री गंभीर रूप से झुलस गया और उसे मेरठ के अस्पताल रेफर किया गया। उसकी पत्नी ने दहेज में दिए गए सामान को...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 16 May 2025 03:24 AM
share Share
Follow Us on
गृहक्लेश में घर में लगाई आग, खुद भी झुलसा

गृहक्लेश के चलते कार मिस्त्री ने अपने ही घर के सामान में डीजल छिड़क आग लगा दी। इस कारण जहां सामान जल गया, वहीं मिस्त्री भी गंभीर रूप से झुलस गया। उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। मोहल्ला अफगानान निवासी व्यक्ति कार मिस्त्री है। बताया जा रहा है कि मिस्त्री का अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा है, जिस कारण उसकी पत्नी पिछले चार साल से अपने मायके शामली में रह रही है। गुरुवार की प्रात: करीब आठ बजे व्यक्ति ने अपने बेड़ के बॉक्स के अंदर से सारे कपड़े निकाल कर बेड पर फेंक दिए तथा डीजल छिड़क कर आग लगा दी, जिस कारण बेड़, कपड़े, वाशिंग मशीन व अन्य सामान जल गया।

इस दौरान खुद मिस्त्री के कपड़ों ने भी आग पकड़ ली और वह झुलस गया। सूचना पर पुलिस मौके पहुंची तथा उसे सीएचसी पहुंचाया। जहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। बाद में पीड़ित की पत्नी भी अपने मायके पक्ष के लोगों के साथ कोतवाली में पहुंची और पति पर दहेज में दिए गए सामान में आग लगाने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।