ध्यानार्थ: नोखा में दिनदहाड़े बैंक कर्मी से ढ़ाई लाख रुपये की लूट
(पेज तीन)रार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया जाता है कि सिसरीत गांव निवासी मनीष कुमार मिश्रा सिसरीत मोड़ पर पंजाब

नोखा एक संवाददाता। धर्मपुरा ओपी क्षेत्र के सिसरीत मोड़ के पास अपाची सवार तीन अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखा पीएनबी का सीएसपी शाखा चलाने वाले युवक से शुक्रवार सुबह ढाई लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया जाता है कि सिसरीत गांव निवासी मनीष कुमार मिश्रा सिसरीत मोड़ पर पंजाब नेशनल बैंक सीएसपी शाखा चलाते हैं। प्रतिदिन की तरह घर से बैंक जाने के लिए बैग में रखे 2 लाख 45 हज़ार रुपया लेकर बाइक से निकले थे। गांव से सिसरीत मोड़ की दूरी लगभग एक किलोमीटर है। बीच रास्ते सुनसान जगह पर अपाची बाइक सवार तीन अपराधी पूर्व से घात लगाकर सड़क किनारे बैठे थे।
जैसे ही अपराधियों के समीप मनीष बाइक लेकर पहुंचे। तीनों बदमाश बाइक के सामने आ गए। हथियार का भय दिखा बाइक रोक दी तथा थैला में रखे रुपये मोबाइल साथ ही बाइक की चाभी लेकर चम्पत हो गए। जिस वजह युवक को पैदल सड़क पर जाना पड़ा। धर्मपुरा ओपीध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि घटना के एक घंटे बाद थाना पहुंच पीड़ित ने सूचना दी है। घटना की सूचना पाते थाना की पुलिस इनके निशानदेही पर छापामारी प्रारंभ कर दी। घटना की सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ कुमार वैभव भी अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।