बसपा ने दीपक को बनाया कैराना विधानसभा प्रभारी
Shamli News - सोमवार को कैराना में बहुजन समाज पार्टी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दीपक कुमार को कैराना विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया गया। मनोज कुमार को आलकला कैराना का सेक्टर अध्यक्ष और अमित कुमार को महासचिव...

सोमवार को बहुजन समाज पार्टी की एक बैठक कैराना में आयोजित की गई। जिसमें दीपक कुमार को कैराना विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया गया है। आयोजित बैठक में सर्व सम्मति से मनोज कुमार को आलकला कैराना को सेक्टर अध्यक्ष, अमित कुमार को महासचिव बनाया गया। मुख्य अतिथि जिला प्रभारी देवीदास जयंत ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से पार्टी को मजबूत करने का आहवान किया। कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से बसपा की ज्यादा से ज्यादा सीटे निकालकर मायावती को मुख्यमंत्री बनाना होगा। इस अवसर पर हरपाल कश्यप, सुनील जाटव, विनोद कुमार जयंत, वीर सिंह मालैंडी, प्रदीप कोरी, तोफीक सिददीकी, रोशनलाल, गौरव शर्मा, जयपाल कश्यप, आकाश कुमार, विशाल कुमार, सुमित कुमार, तुषार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।