बीडीओ एक सप्ताह के भीतर स्वयं सहायता समूहों चयन की प्रक्रिया पूरी करें
Shahjahnpur News - डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने शाहजहांपुर में स्वच्छता समिति और स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा की। उन्होंने घर-घर से कूड़ा उठाने की व्यवस्था और व्यक्तिगत शौचालयों के आवेदनों पर कार्रवाई की समय सीमा...

शाहजहांपुर,संवाददाता। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने पंचायती राज विभाग की जिला स्वच्छता समिति तथा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में की। आरआरसी सेंटर की क्रियाशीलता एवं घर-घर से कूड़ा उठाने की व्यवस्था की जानकारी ली। आरआरसी सेंटर पर कचरे को गीला एवं सूखा अलग-अलग करने हेतु स्वयं सहायता समूहों को अनुबंध के माध्यम से लगाया जाएगा।डीएम ने खंड विकास अधिकारियों को आदेश दिए कि वे एक सप्ताह के भीतर स्वयं सहायता समूहों के चयन की प्रक्रिया पूरी करें। इस कार्य में शाहजहांपुर जनपद को प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ बनाना है। व्यक्तिगत शौचालयों के प्राप्त आवेदनों समीक्षा करते हुए डीएम ने एडीओ पंचायत को निर्देश दिए कि आवेदनों पर समय से कार्रवाई की जाए।
जनपद में बने सभी सामुदायिक शौचालयों का संयुक्त निरीक्षण खंड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत द्वारा कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का कर्तव्य निर्वहन करें। पंचायती राज अधिकारी को भी निर्देश दिए कि जिन गांवों में पंचायत सहायक के पद खाली हैं, उन पर जल्द से जल्द चयन प्रक्रिया पूरी की जाए। परिवार रजिस्टर के डिजिटलाइजेशन हेतु बीडीओ, पंचायत सहायक को एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।