अकीदतमंदों का भारी हुजूम जियारत के लिए खानकाह में उमड़ा
Shahjahnpur News - मीरानपुर कटरा में खानकाह हुसैनिया में सालाना उर्स मुबारक का आयोजन हुआ। दूसरे दिन मू-ए-मुबारक की जियारत में बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए। जियारत के दौरान हजरत मसऊद अहमद कलीमी की सरपरस्ती में...

मीरानपुर कटरा, संवाददाता। खानकाह हुसैनिया में सालाना उर्स मुबारक के दूसरे दिन मू-ए-मुबारक की जियारत हुई। अकीदतमंदों का भारी हुजूम जियारत के लिए खानकाह में उमड़ा। खानकाह में पांच दिवसीय उर्स मुबारक का आग़ाज़ रविवार को सुबह तड़के क़ुरानख़्वानी के बाद परचम कुशाई से हुआ। रात को महफिल समां में मशहूर कव्वालों ने कलाम पेश किए। सोमवार को दूसरे दिन मू-ए-मुबारक की जियारत हुई। सज्जादानशीन हजरत मसऊद अहमद कलीमी की सरपरस्ती में बेहद अदब और एहतराम से अकीदतमंदों ने जियारत की। सलाम और दुरुद के नजराने पेश किए गए। हज़रत दूल्हा मियां के मजार शरीफ पर गुलपोशी कर अकीदतमंदों ने खिराज अकीदत पेश की। उर्स मुबारक में शामिल होने मुल्क के दूर दराज हिस्सों से जायरीन के आने का सिलसिला जारी है। दिल्ली, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, बिहार, महाराष्ट्र समेत प्रदेश और जनपद के विभिन्न हिस्सों से अकीदतमंद सालाना उर्स मुबारक में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। खानकाह परिसर समेत स्टेशन रोड, बरेली रोड और मोहल्ला बंगशान स्थित परिसरों में जायरीन की रिहायश और लंगर का इंतजाम किया गया है। रोशनी और सजावट से सभी खानकाह परिसर और दरगाह जगमग हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।