सोशल मीडिया में आज भी वायुसेना के लड़ाकू विमानों की गर्जना
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर के जलालाबाद में गंगा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने लैंडिंग अभ्यास किया। हजारों लोग इस घटना के साक्षी बने और सोशल मीडिया पर वीडियो ट्रेंड कर रहे हैं। स्थानीय...

शाहजहांपुर के जलालाबाद में गंगा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर शुक्रवार को वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने लैंडिंग अभ्यास किया और इस पल के हजारों लोग साक्षी बने। सोशल मीडिया पर दूसरे दिन भी हर दूसरी पोस्ट में लड़ाकू विमानों का वीडियो लगातार ट्रेंडिंग में है। सोशल मीडिया पर लड़ाकू विमानों की गर्जना दूसरे दिन शनिवार को भी होती रही। स्थानीय लोगों के साथ ही आसपास से आए लोगों ने शुक्रवार को सर्विस लेन में खड़े होकर लड़ाकू विमानों को देखा और उनकी वीडियो बनाकर अपनी मौजूदगी को यादगार बनाने में जुटे रहे। फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम जैसी सोशल साइटों पर लोगों ने इतनी रील पोस्ट की हैं कि गंगा एक्सप्रेसवे और लड़ाकू विमानों की लैंडिंग ट्रेंड में बना हुआ है।
शाहजहांपुर के लोगों सोशल मीडिया में पोस्ट किए गए एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमानों के वीडियो छाए हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।