दिल्ली से उत्तराखंड तक सुनील पाल के अपहरणकर्ताओं की तलाश, जांच में जुटी एसओजी मेरठ
हास्य कलाकार सुनील पाल के अपहरणकर्ताओं की तलाश में एसओजी मेरठ को लगाया गया है। दिल्ली से उत्तराखंड तक आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। सुनील पाल का दिल्ली से मेरठ के बीच बदमाशों ने अपहरण किया और आठ लाख की फिरौती मेरठ में वसूली गई।
मुंबई के हास्य कलाकार सुनील पाल के अपहरणकर्ताओं की तलाश में एसओजी मेरठ को लगाया गया है। दिल्ली से उत्तराखंड तक आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। सुनील पाल का दिल्ली से मेरठ के बीच बदमाशों ने अपहरण किया और आठ लाख की फिरौती मेरठ में वसूली गई। फिलहाल मुकदमा मुंबई के शांताक्रूज थाने में दर्ज कराया गया है और जांच मेरठ भेजी गई है। हालांकि मेरठ पुलिस ने अभी मुकदमा ट्रांसफर होने से इंकार किया है। एसपी सिटी और एसओजी टीम को खुलासे के लिए लगाया है। दिल्ली से उत्तराखंड के बीच बदमाशों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। आरोपियों के मोबाइल नंबर और सर्राफ कारोबारी के प्रतिष्ठान से पुलिस ने वीडियो फुटेज कब्जे में ले ली है।
हास्य कलाकार सुनील पाल बिहार के दरभंगा से दो दिसंबर को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे। यहां से इनोवा कार में सवार होकर हरिद्वार में एक जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में दिल्ली से मेरठ के बीच ढाबे पर कुछ बदमाशों ने सुनील पाल का दूसरी कार में अपहरण कर लिया। बदमाशों ने दो दिन तक सुनील पाल को एक मकान में बंधक बनाकर रखा और धमकी दी। बदमाशों ने मेरठ में आठ लाख रुपये की फिरौती वसूली।
शातिर बदमाशों ने मेरठ के दो ज्वेलर्स न्यू राधेलाल रामअवतार और आकाश गंगा ज्वेलर्स से आठ लाख के सोने के सिक्के और चेन खरीदी। सर्राफ कारोबारियों के बैंक खातों में फिरौती में मंगवाई रकम को सीधे ऑनलाइन ट्रांसफर करा दिया। इसके बाद बदमाश सोने का सामान लेकर फरार हो गए। उधर, मुंबई में शांताक्रूज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। मामले की जांच मुंबई पुलिस के अनुसार मेरठ पुलिस को भेज दी गई है। हालांकि मेरठ पुलिस ने अभी जांच मिलने से इंकार किया है। खुलासे के लिए एसओजी टीम को लगाया है। एसओजी टीम ने बदमाशों की वीडियो फुटेज और उनके नंबर पर छानबीन शुरू कर दी है।
वेस्ट यूपी के सभी जिलों की एसओजी टीम और उत्तराखंड पुलिस से संपर्क किया है, ताकि वीडियो में दिखाई दे रहे बदमाशों की शिनाख्त हो सके। जिस मोबाइल नंबर से सर्राफ कारोबारियों को कॉल किया जा रहा था, वह नंबर बंद है। इस मामले में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि हास्य कलाकार के अपहरण के मामले में पुलिस टीम जांच कर रही है। अभी तक मुकदमा मुंबई से मेरठ ट्रांसफर नहीं हुआ है। खुलासे के लिए अफसरों को लगाया गया है।