करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत, जाम लगा किया हंगामा
Unnao News - बांगरमऊ में एक ट्रेडर्स की दुकान में काम करते समय मजदूर रामजी करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने फर्म मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव रखकर सड़क जाम कर दिया। एसडीएम ने...

बांगरमऊ, संवाददाता। संडीला मार्ग स्थित एक ट्रेडर्स की दुकान में रविवार दोपहर इलेक्ट्रिक मशीन से सरिया काटते समय मजदूर करंट की चपेट में आने से झुलस गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। नाराज परिजनों ने फर्म मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए संडीला मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, मगर परिजन कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे। एसडीएम ने परिजनों को समझाकर फर्म पर कार्रवाई और शासन से सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन शांत हुए।
बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के अवस्थीखेड़ा गांव के रहने वाले कमलेश का 18 वर्षीय बेटा रामजी बांगरमऊ के संडीला मार्ग पर स्थित भैरवानंद मंदिर के निकट यश ट्रेडर्स में मजदूरी करता था। रविवार दोपहर भवन निर्माण में प्रयोग किए जाने वाली लोहे की सरिया की रिंग इलेक्ट्रिक कटर मशीन से काट रहा था। इसी दौरान करंट की चपेट में आने से रामजी गंभीर रूप से झुलस कर बेहोश हो गया। यह देखकर फर्म मालिक अनिल गुप्ता का बेटा यश आनन-फानन उसे सीएचसी लेकर पहुंचा। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे परिजनों में चीखपुकार मच गई। परिजनों ने फर्म मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव बाइक पर रखकर फर्म पहुंचे और सड़क पर बेंच पर शव रखकर वाहनों का आवागमन अवरुद्ध कर दिया। मार्ग अवरूद्ध होने की खबर मिलते ही इंस्पेक्टर चंद्रकांत सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर राम नारायण यादव व कस्बा चौकी प्रभारी राजीव भदौरिया के साथ मय फोर्स मौके पर जा पहुंचे और परिजनों को समझने की कोशिश की। करीब दो घंटे तक जाम लगे होने की सूचना पर एसडीएम शुभम यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को फर्म मालिक के खिलाफ कार्रवाई व सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन देकर किसी तरह जाम खुलवाया। उसके बाद मार्ग पर वाहनों का आवागमन बहाल हो सका और पुलिस से आवश्यक कार्रवाई की गई है। बेटे की मौत से परिजन आहत अविवाहित बेटे रामजी की मौत की सूचना पर अस्पताल पहुंची मां मनोरमा शव देखते ही दहाड़े मारकर रोने बिलखने लगी। मौजूद विवाहित बड़ा भाई श्रीराम तथा तीन विवाहित बहनें रंगीली, राधा व नन्हकी भी बेहाल होती रही। मृतक रामजी की एक छोटी बहन अभी अविवाहित है। परिवार के कमाने वाले बेटे की अचानक मौत से सभी परिजन रो-रोकर आहत हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।