छात्रों ने प्रबंधक पर कठोर कार्रवाई की गुहार लगाई
Gangapar News - प्रयागराज। प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामलों के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल से छात्रों का समूह
प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामलों के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल से छात्रों का समूह इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व उपाध्यक्ष अदील हमजा व वरिष्ठ छात्र नेता विवेकानंद पाठक के नेतृत्व में मिला। प्रतिदिन मंडल ने कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन सौंप कर सत्यम शिवम फार्मेसी के प्रबंधक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में टिकरी स्थित सत्यम शिवम फार्मेसी के प्रबंधक द्वारा बच्चों के भविष्य के साथ किए गए खिलवाड़ व फर्जी कॉलेज चलाने के संदर्भ में अवगत कराया। कैबिनेट मंत्री ने परेशान छात्रों को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रकरण की जांच करवाकर न्याय दिलवाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।