Businessman Threatened Over Land Deal in Prayagraj FIR Filed जमीन दी न रुपया लौटाया, अब मुकदमे की धमकी, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsBusinessman Threatened Over Land Deal in Prayagraj FIR Filed

जमीन दी न रुपया लौटाया, अब मुकदमे की धमकी

Kausambi News - प्रयागराज के करेली में एक कारोबारी ने जमीन के लिए 22 लाख रुपये दिए थे, लेकिन न तो जमीन मिली और न ही पैसे लौटाए गए। जब उसने पैसे की मांग की, तो महिला और उसके साथी ने उसे रेप केस में फंसाने की धमकी दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 16 May 2025 04:48 PM
share Share
Follow Us on
जमीन दी न रुपया लौटाया, अब मुकदमे की धमकी

जमीन के लिए कारोबारी ने प्रयागराज के करेली की एक महिला व उसके साथी को 22 लाख रुपये दिए थे। कारोबारी को न तो जमीन दी जा रही है, न ही रुपया लौटाया जा रहा है। रुपया मांगने पर कारोबारी को रेप के केस में फंसाने की धमकी अलग से दी जा रही है। कारोबारी की तहरीर पर पुलिस ने महिला समेत दो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोखराज के पुरानी बाजार भरवारी निवासी मुजम्मिल पुत्र मो. फिरोज अहमद जमीन का कारोबार करते हैं। मुजम्मिल ने सीओ सिराथू को तहरीर देते हुए बताया कि उसने प्रयागराज के करेली की अफसा जवी पत्नी शमशाद अहमद की कोखराज क्षेत्र में जमीन है।

इस जमीन के लिए उसने अफसा जवी को 20 लाख रुपया और करेली के ही सैयद शकील सफीक को दो लाख रुपया दिया था। यह रकम उसने अपनी जमीन बेचकर दी थी। रुपया मिलने के बाद अफसा जवी जमीन देने की बात कह रही थी, लेकिन अब वह इनकार कर रही है। जब रुपया वापस करने के लिए उसने दबाव बनाना शुरू किया तो उसने सीधे इनकार कर दिया। रुपया मांगने के लिए वह घर गया तो उसको गाली-गलौज कर अफसा जवी व सैयद शकील सफीक ने भगा दिया। इतना ही नहीं धमकी दी है कि यदि दोबारा आए तो रेप केस फंसा दिया जाएगा। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ ने कोखराज थाना में अफसा जवी व सैयद शकील सफीक के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है। कोखराज थाना पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है। -------------- पांच लाख की मांगी जा रही थी रंगदारी पीड़ित मुजम्मिल ने यह भी बताया कि 22 लाख रुपया हड़पने के बाद महिला धमकी देकर उससे पांच लाख रुपया अतिरिक्त मांग रही है। उसका कहना है कि पांच लाख रुपया अलग से दो, नहीं तो रेप का केस दर्ज करवा दूंगी। 22 लाख रुपया भूल जाओ। इस धमकी के बाद से ही मुजम्मिल परेशान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।