गंगा में नहाते समय डूबीं तीन किशोरियां, एक को बचाया
Sambhal News - इसामपुर डांडा गांव की तीन नाबालिग लड़कियां बकरियां चराने गई थीं। गंगा में स्नान करते समय एक बच्ची बहने लगी, जिससे बाकी दो भी पानी में बह गईं। एक लड़की को ग्रामीणों ने बचा लिया, लेकिन दो अभी तक लापता...

क्षेत्र के इसामपुर डांडा गांव की तीन नाबालिग किशोरियां गुरुवार को गंगा किनारे बकरियां चराने गई थीं, जहां स्नान के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। गंगा में नहाते समय एक बच्ची बहने लगी, जिसे बचाने के प्रयास में तीनों पानी के तेज बहाव में बह गईं। ग्रामीणों की सतर्कता से एक किशोरी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दो लड़कियों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। क्षेत्र के गांव इसामपुर निवासी अकिंल उर्फ गौरी पुत्री श्योराज 14 वर्षीय, ईशानी पुत्री पदम सिंह 13 वर्षीय,मोहनी पुत्री भगवानदास 12 वर्षीय तीनों लड़कियां एक साथ गंगा किनारे बकरियां चराने गई थीं।
तीनों लड़कियां घर से कहकर निकली थीं कि वे रघुवीर दास मंडी में भंडारा खाने जाएंगी, लेकिन वे गंगा घाट पर बकरियां चराने चली गईं। दोपहर में गर्मी के कारण वे गंगा में स्नान करने लगीं। नहाते समय एक का पैर फिसल गया, और उसे बचाने के प्रयास में तीनों पानी में बहने लगीं। गंगा किनारे खेतों में काम कर रहे किसान गुलशन और अन्य ग्रामीणों ने चीख-पुकार सुनकर त्वरित प्रतिक्रिया दी। स्थानीय गोताखोरों की मदद से 12 वर्षीय मोहनी को बचा लिया गया। लेकिन गौरी और ईशानी का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना मिलते ही गुन्नौर थानाध्यक्ष अखिलेश प्रधान मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि गोताखोरों की टीम को बुला लिया गया है, और लापता बच्चियों की तलाश जारी है। ग्रामीण और परिजन भी घटना स्थल पर मौजूद हैं और खोज में मदद कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।