गंगा में डूबीं दोनों किशोरियों के शव दूसरे दिन बरामद
Sambhal News - गुरुवार को इसामपुर डांडा गांव में गंगा स्नान के दौरान दो नाबालिग लड़कियां डूब गईं। दोनों बकरियां चराने गई थीं और तेज बहाव में बह गईं। हादसे के एक दिन बाद शव बरामद किए गए। परिजनों ने पीएम से इनकार कर...

थाना क्षेत्र के इसामपुर डांडा गांव में गुरुवार को गंगा स्नान के दौरान डूबीं दो नाबालिग किशोरियों के शव शुक्रवार को बरामद कर लिए गए। दोनों लड़कियां बकरियां चराने के बहाने गंगा किनारे गई थीं, जहां नहाते समय तेज बहाव में बह गईं। हादसे के एक दिन बाद गोताखोरों की मदद से दोनों के शव नदी से बाहर निकाले गए। शवि मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने पीएम करने से मना कर दिया और शव घर ले गए। जानकारी के अनुसार, गुन्नौर थाना क्षेत्र के इसामपुर डांडा निवासी अंकिल उर्फ गौरी (14) पुत्री श्योराज और ईशानी (13) पुत्री पदम सिंह, गुरुवार को दोपहर में घर से यह कहकर निकली थीं कि वे रघुवीर दास मंढी पर भंडारा खाने जा रही हैं।
लेकिन वे गंगा घाट की ओर बकरियां चराने चली गईं। दोपहर की तेज गर्मी में दोनों स्नान करने लगीं। इस दौरान एक लड़की का पैर फिसल गया और उसे बचाने के प्रयास में दोनों ही गंगा के तेज बहाव में बह गईं। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया लेकिन शव बरामद नहीं हो सका। शुक्रवार को फिर से रेस्क्यू अभियान चलाया गया। पुलिस ने दोपहर बाद दोनों शव बरामद कर लिए। थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान ने बताया कि ग्रामीणों व गोताखोरों की मदद से शुक्रवार को दोनों बच्चियों के शव बरामद कर लिए गए। मृतक किशोरियों के परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और इसकी लिखित सूचना पुलिस को दी। इसके बाद शुक्रवार को दोनों का अंतिम संस्कार गांव में कर दिया गया। परिजनों की स्थिति अत्यंत शोकाकुल है और गांव में भी गहरा मातम पसरा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।