Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलGanga River Water Level Drops at Narora Barrage Affecting Over 36 Villages

गंगा का जलस्तर घटा, लेकिन बारिश से बनी आफत

गुरुवार को नरौरा बैराज पर गंगा का जलस्तर घट गया है। डाउन में 107417 क्यूसेक और अपर में 112413 क्यूसेक पानी बह रहा है। पिछले दो दिनों में जलस्तर में कमी आई है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 19 Sep 2024 08:22 PM
share Share

तहसील क्षेत्र के नरौरा बैराज पर गुरुवार को गंगा का जलस्तर घट गया। गंगा का जलस्तर डाउन मे 107417 क्यूसेक बह रहा है जबकि, अपर मे 112413 क्यूसेक पानी बह रहा है जबकि मीटर मे 177.91 मीटर है। दो दिनों से गंगा का जलस्तर घटा है। बुधवार को डाउन में 142517 अपर मे 151515 मे चल रहा था जो 178.04 मीटर था, लेकिन एक दिन बाद 35100 क्यूसेक पानी घट गया। ग्रामीण इलाके सहित जगह जगह जलभराव की समस्या बन गई है। गुन्नौर तहसील क्षेत्र मे बांध के किनारे बसे काशीपुर, नगला अजमेरी डाडा, रुकनाबाद, बिचपुरी सैलाब, भौनानगला, गंगावास, दिल्लीपुर, ताहरपुर समेत 36 गांव से अधिक प्रभावित होते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें