एक वर्ष बाद भी नलकूप कनेक्शन अधूरा
Sambhal News - दुवारी खुर्द के किसान नत्थू सिंह पिछले एक वर्ष से निजी नलकूप के लिए बिजली कनेक्शन का इंतजार कर रहे हैं। बिजली विभाग ने खंभे और ट्रांसफार्मर तो लगा दिए हैं, लेकिन लाइन नहीं खींची गई। इससे किसान सिंचाई...

तहसील के गांव दुवारी खुर्द निवासी किसान नत्थू सिंह पुत्र बांके लाल पिछले एक वर्ष से निजी नलकूप के लिए बिजली कनेक्शन पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं। बिजली विभाग ने खंभे और ट्रांसफॉर्मर तो लगा दिए, मगर आज तक खंभों पर लाइन नहीं खींची गई। नतीजा यह है कि किसान न तो सिंचाई कर पा रहा है, न ही खरीफ सीजन की तैयारी। नत्थू सिंह का कहना है कि उन्होंने कई लिखित प्रार्थना‑पत्र और मौखिक शिकायतें जुनावई विद्युत उपकेंद्र तथा एसडीओ गुन्नौर कार्यालय में दीं, मगर किसी ने सुनवाई नहीं की। अंततः शनिवार को आयोजित तहसील समाधान दिवस में किसान ने अधिकारियों को शिकायती पत्र सौंपकर गुहार लगाई।
अधिशासी अभियंता (बबराला) महेश चन्द ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि लाइन जिन खेतों से गुज़रनी है, वहां कुछ किसानों के आपसी विवाद के कारण तार नहीं खिंच पाए। 20-22 मई के बीच एसडीओ गुन्नौर, जेई जुनावई और पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग पहले भी कई बार ऐसी तारीखें दे चुका है, लेकिन कार्य शुरू नहीं हुआ। इधर, भीषण गर्मी में सिंचाई बाधित होने से फसलें सूखने लगी हैं। यदि निर्धारित तिथि तक बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हुई, तो किसान धरना‑प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। किसान नत्थू सिंह ने कहा कि सरकार हर खेत को पानी पहुँचाने की बात करती है, पर ज़मीनी हकीकत यह है कि एक साल से बिजली तारों के इंतज़ार में मेरी फसल बर्बाद हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।