Sambhal Violence LIVE: यूपी के संभल जिले में बवाल में अब तक चार की जान जा चुकी है। एहतियात के तौर पर जिले में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है।. (PTI)
Sambhal Violence LIVE: यूपी के संभल जिले में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हिंसक बवाल के बाद सख्ती बढ़ा दी गई है। 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा पर रोक है। स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिया गया है। अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने 21 लोगों को हिरासत में लिया है। भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। खुफिया विभाग की टीम को इनपुट जुटाने के लिए एक्टिव किया गया है। पुलिस मुखबिरों के सहारे तमाम सूचना ले रही है। जामा मस्जिद की जमीन पर पहले हरिहर मंदिर होने का दावा करते हुए एक याचिका लगाई गई थी। जिला कोर्ट के आदेश पर रविवार को आनन-फानन में मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी।
25 Nov 2024, 10:12:57 AM IST
Sambhal Violence LIVE: अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश
संभल पुलिस को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। अफसरों को पैदल गश्त करने के लिए कहा गया है। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट व अफवाहों का खंडन कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
25 Nov 2024, 10:10:14 AM IST
Sambhal Violence LIVE: कानून हाथ में लेने वाले से सरकार सख्ती से निपटेगी: असीम अरुण
समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने कहा कि संभल में जो सर्वे का कार्य हरहाल में पूर्ण कराया जाएगा। इसका विरोध करके कानून हाथ में लेने वाले से सरकार सख्ती से निपटेगी। उन्होंने कहा कि उपद्रव करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। सर्वे की सरकारी गतिविधि सर्वे का विरोध करना गलत है। सर्वे का काम पूरा कराया जाएगा। अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वह हमेशा सबको तोड़ने का प्रयास करते हैं पर सफल नहीं होते। वह चाहे इस बार का चुनाव हो, चाहे जब उनकी सरकार थी तब की स्थिति हो। उन्होंने कहा संभल में जो हुआ उसको भली भांति हम लोग समझ रहे हैं। कानूनी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण होने देना चाहिए था, लेकिन जो भी कानून को अपने हाथ में लेगा उसका विरोध करेगा, तो हमारी पुलिस हमारा प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है, कमजोर नहीं है वो उसको नियंत्रित करेगा । भविष्य में यह भी हमको ध्यान रखना है कि ऐसे लोगों से हमको बचना है जो तोड़ने वाली राजनीति करते हैं।
25 Nov 2024, 09:59:17 AM IST
Sambhal Violence LIVE: पुलिस दबिश दे रही
संभल हिंसा के बाद एसपी ने कहा कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस दबिश दे रही है। मामले की जांच पड़ताल चल रही है।
25 Nov 2024, 09:39:24 AM IST
Sambhal Violence LIVE: महमूद असद मदनी ने कहीं ये बातें
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने संभल जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान चार युवकों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। मदनी ने संभल घटना के लिए यूपी सरकार और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया।
25 Nov 2024, 09:33:52 AM IST
Sambhal Violence LIVE:पुलिस पत्थरबाजों की पहचान कर उचित कानूनी कार्रवाई करेगी: डीजीपी
संभल में हुई पत्थरबाजी की घटना पर डीजीपी यूपी प्रशांत कुमार का कहना है, "कोर्ट के आदेश पर संभल में सर्वे कराया जा रहा है। कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव किया है। मौके पर पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। स्थिति नियंत्रण में है, पुलिस पत्थरबाजों की पहचान कर उचित कानूनी कार्रवाई करेगी।"
25 Nov 2024, 09:30:39 AM IST
Sambhal Violence LIVE: संभल में पथराव की घटना पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने योगी सरकार से की ये अपील
यूपी के संभल में पथराव की घटना पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि यूपी उपचुनाव में हार के बाद समाजवादी पार्टी के नेता बौखला गए हैं। वे संभल जिले में हिंसा के पीछे हैं। मैं योगी आदित्यनाथ सरकार और यूपी पुलिस से अपील करना चाहूंगा कि वे उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें जो यहां हिंसा भड़काने की कोशिश कर रहे हैं।
25 Nov 2024, 09:24:39 AM IST
Sambhal Violence LIVE: चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती
संभल बवाल के बाद अब हालात काबू में है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती है। आसपास के जिलों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
25 Nov 2024, 09:13:24 AM IST
Sambhal Violence LIVE: चंद्रशेखर आज संभल पहुंचेंगे
हिंसा में मारे गए युवकों के परिजनों से मिलने को सांसद चंद्रशेखर आज संभल पहुंचेंगे। हालांकि प्रशासन ने बाहरी लोगों और नेताओं के संभल आने पर रोक लगा दी है। ऐसे में आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद संभल जाने की कोशिश करते हैं तो उन्हें रोकने के लिए प्रशासन सख्ती भी दिखा सकता है।
25 Nov 2024, 08:54:46 AM IST
Sambhal Violence LIVE: बवाल का असर शादी समारोहों पर भी पड़ा
बवाल का असर शादी समारोहों पर भी पड़ा। कस्बा सिरसी निवासी हाजी मोहम्मद सादिक को अपनी बेटी डॉ. नेहा सादिक की शादी समारोह का स्थान बदलकर महमूदपुर माफी स्थित मैरिज हॉल में करना पड़ा। पहले यह कार्यक्रम संभल के निजी फार्म हाउस में होना था। शाही मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल के बाद शहर की स्थिति बिगड़ने से हॉल बदलना पड़ा। इसी प्रकार अन्य लोगों ने भी विवाह समारोह को शिफ्ट कर दिया है।
25 Nov 2024, 08:24:37 AM IST
Sambhal Violence LIVE: तीन लोगों का देर रात अंतिम संस्कार
संभल हिंसा में मरे तीन लोगों का देर रात अंतिम संस्कार कराया गया। इससे पहले तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम किया गया और फिर अंतिम संस्कार कर दिया गया।
25 Nov 2024, 08:14:38 AM IST
Sambhal Violence LIVE: संभल में बाहरियों के प्रवेश पर रोक
संभल के जिला मजिस्ट्रेट ने एक अधिसूचना जारी कर किसी भी बाहरी व्यक्ति, सामाजिक संगठन या जनप्रतिनिधि को प्राधिकारियों के आदेश के बिना संभल में प्रवेश करने पर रोक लगा दी है।
25 Nov 2024, 08:06:56 AM IST
Sambhal Violence LIVE: अखिलेश यादव ने ऐक्स पर पोस्ट किया
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐक्स पर पोस्ट कर कहा कि सर्वे के नाम पर तनाव फैलाने की साज़िश का ‘सर्वोच्च न्यायालय’ तुरंत संज्ञान ले और जो अपने साथ सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने के उद्देश्य से नारेबाज़ों को ले गए, उनके ख़िलाफ़ शांति और सौहार्द बिगाड़ने का मुक़दमा दर्ज हो और उनके ख़िलाफ़ ‘बार एसोसिएशन’ भी अनुशासनात्मक और दंडात्मक कार्रवाई।
25 Nov 2024, 08:03:01 AM IST
Sambhal Violence LIVE: घर-घर पुलिस की टीम दबिश दे रही
बवाल के बाद पुलिस उपद्रवियों को पकड़ने के प्रयास में जुटी है। सीसीटीवी से पहचान करने के बाद पुलिस उन्हें पकड़ने के प्रयास में जुटी है। पुलिस ऐसे लोगों का सहयोग ले रही है, जो शांतिप्रिय हैं। घर-घर पुलिस की टीम दबिश दे रही है और उपद्रवियों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। पुलिस अधिकारियों की मानें, तो रविवार शाम तक दो महिलाओं समेत 21 लोगों को पुलिस हिरासत में ले चुकी है। वहीं, हिरासत में ली गईं दोनों महिलाओं ने पूछताछ में बताया की पुलिस को टारगेट पर पथराव किया गया
25 Nov 2024, 07:51:01 AM IST
Sambhal Violence LIVE: संभल में हुए बवाल के बाद आसपास के जिलों से फोर्स रवाना
संभल में हुए बवाल के बाद आसपास के जिलों से फोर्स को रवाना किया जा रहा है। रामपुर से भी रविवार को पुलिस अधिकारियों सहित सिपाहियों को रवाना किया गया। रविवार को संभल में बवाल हो गया। जिसके बाद मंडल सहित अन्य जिलों से पुलिस कर्मियों को संभल भेजा गया है। रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव सहित दो सीओ,पांच निरीक्षक और सौ सिपाही संभल रवाना हुए है।
25 Nov 2024, 07:41:59 AM IST
Sambhal Violence LIVE:दोबारा सर्वे करने शाही जामा मस्जिद पहुंचे थे
रविवार को कोर्ट कमिश्नर रमेश राघव के साथ वादी अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन, डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया, एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई पुलिस बल के साथ दोबारा सर्वे करने शाही जामा मस्जिद पहुंचे थे। करीब 7:30 बजे सर्वे शुरू हुआ। सर्वे के दौरान मस्जिद के पीछे गलियों व सड़कों पर मुस्लिम समाज के लोग जुटने लगे। माहौल को देखते हुए पहले एसपी केके विश्नोई और बाद में डीएम डॉ. पैंसिया मस्जिद से निकलकर पुलिस बल के साथ लोगों को समझाते रहे लेकिन लोग नहीं माने। इस बीच मस्जिद के पीछे गली में उग्र भीड़ को काबू में करने के लिए जब पुलिस ने पहली लाठी भांजी तो ये हजारों की भीड़ के लिए चिंगारी साबित हुआ। पहले पुलिस भागे लेकिन फिर पलटवार करते हुए लाठी चार्ज कर दिया। इसके बाद तो भीड़ और उग्र हो गई और दोनों ओर से पुलिस को घेरकर पथराव करने लगी। उन्होंने कई बार पुलिस को पीछे हटने पर मजबूर किया।
25 Nov 2024, 07:39:36 AM IST
Sambhal Violence LIVE: संभल हिंसा को लेकर वेस्ट यूपी में भी अलर्ट
संभल हिंसा को लेकर वेस्ट यूपी में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। यहां संवेदनशील जिलों में पुलिस फोर्स को सतर्कता बढ़ाने के लिए कह दिया गया है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी निगरानी बढ़ाई गई है। सोशल मीडिया लैब के जरिये भी अफवाहों का खंडन किया जा रहा है। इसके अलावा खुफिया विभाग को भी सतर्क किया गया है। वहीं, थानेवार शांति समिति की मीटिंग कराने और किसी भी विवाद पर तुरंत ही अफसरों को सूचना देने का निर्देश जारी कर दिया गया है।