महिला व बाल अपराध से संबंधित लंबित मुकदमों की हुई समीक्षा
कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर एएसपी रितेश कुमार सिंह ने महिला एवं बाल अपराधों से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने विवेचकों को चार पुराने मामलों को शीघ्र...
पडरौना, निज संवाददाता। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में महिला एवं बाल अपराध से संबंधित लंबित मुदकमों के निस्तारण को विवेचकों के साथ अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह ने समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी विवेचकों को चार पुराने लंबित मुदकमों को शीघ्र निस्तारित करने का निर्देश दिया।
एएसपी ने सीएडब्ल्यू (क्राइम अगेनस्ट वोमेन ) डैसबोर्ड पर महिला एवं बाल अपराधों से सम्बन्धित धारा- 363, 366, 354, 498 ए, 376, 326 ए, 304 आईपीसी व पाक्सो एक्ट (वर्ष 2019 से 2023 तक) से संबंधित लम्बित विवेचनाओं के संबंध में संबंधित विवेचकों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने विवेचकों को महिला एवं बाल अपराधों से संबंधित लम्बित विवेचनाओं के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी। इसके अतिरिक्त उन्होंने थानों पर आईजीआरएस, जन शिकायत, महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सभी थानों के विवेचक उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।