संभल में दाऊद इब्राहिम के करीबी शारिक की जब्त जमीन पर भी बनेगी पुलिस चेकपोस्ट, निर्माण भी शुरू
संभल में शाही जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी के निर्माण के बाद अब अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी और चर्चित ऑटो लिफ्टर शारिक साठा की जब्त जमीन पर हिन्दूपुरा खेड़ा में पुलिस चेक पोस्ट का निर्माण शुरू हो गया है। 24 नवंबर को भड़की हिंसा में यह इलाका भी चपेट में आया था।
संभल में शाही जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी के निर्माण के बाद अब अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी और चर्चित ऑटो लिफ्टर शारिक साठा की जब्त जमीन पर हिन्दूपुरा खेड़ा में पुलिस चेक पोस्ट का निर्माण शुरू हो गया है। 24 नवंबर को भड़की हिंसा में यह इलाका भी चपेट में आया था। यहां उपद्रवियों ने पुलिस के वाहनों में तोड़फोड़, पथराव, आगजनी और फायरिंग की थी। शारिक की उक्त जमीन गैंगस्टर की एक कार्रवाई में जब्त की गई थी। बता दें कि संभल हिंसा में भी दुबई में बैठे शारिक की भूमिका संदिग्ध बताई गई थी। मूल रूप से संभल के दीपा सराय का रहने वाला शारिक साठा इन दिनों दुबई में छिपा हुआ है।
बता दें कि शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान 24 नवंबर को सवेरे मस्जिद के आसपास के इलाके में हिंसा भड़की थी। हिंसा की आग दोपहर बाद नखासा क्षेत्र में पहुंच गई थी। यहां भी उपद्रवियों द्वारा पुलिस के वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी करते हुए पथराव और फायरिंग की गई थी। इसे देखते हुए ही अधिकारियों ने संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस चौकी बनाने का निर्णय लिया था। इसी क्रम में पहले शाही जामा मस्जिद के सामने खाली भूमि पर पांच दिन के अंदर पुलिस ने चौकी का निर्माण कराकर लिंटर डाल दिया गया।
पुलिस अफसरों ने हिंदूपुरा खेड़ा में पुलिस चेक पोस्ट का निर्माण शुरू करा दिया गया है। इसके लिए गैंगस्टर शारिक साठा की जब्त की गई जमीन को चुना गया है। यहां स्थाई पुलिस पिकेट की तैनाती होगी। बुधवार को एएसनी श्रीशचंद्र ने शारिक की जमीन पर पुलिस चेकपोस्ट के निर्माण का कार्य शुरू कराया। गैंगस्टर शारिक साठा ने अवैध रूप से एकत्र धन से खरीदा था।
शारिक साठा पर नखासा थाने में दर्ज हैं 12 मुकदमे
संभल। शाही जामा मस्जिद हिंसा की साजिश करने का शक दीपा सराय निवासी शारिक साठा पर है। माना जा रहा है कि हिंसा से पहले बनाए गए कुछ वाट्सएप ग्रुपों के जरिए शारिक ने ही लोगों को एकत्र करने की पहल की थी। उस पर विदेशी हथियार और पैसे उपलब्ध कराने का भी शक है। पुलिस की एसआईटी इस एंगल की भी जांच कर रही है।
शारिक साठा देश का बड़ा वाहन चोर है और फर्जी पासपार्ट के जरिए दुबई में रह रहा है। दुबई से जाली नोटों का कारोबार करने की जानकारी भी पुलिस को मिली है। शारिक साठा पर नखासा थाने में 12 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उसका हसनपुर मार्ग पर स्थित एक प्लॉट भी कुर्क कर चुकी है। इसकी कीमत एक करोड़ से भी ज्यादा बताई जा रही है।
शारिक साठा के तार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े हैं। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि नखासा थाने में डकैती, लूट, वाहन चोरी, गुंडा एक्ट और गैंगस्टर के मामले शारिक साठा के खिलाफ दर्ज हैं।