संभल हिंसा पर सपा ने रिपोर्ट जारी की, अखिलेश बोले- ऊपरी अदालत जाने पर ले रहे कानूनी राय
- यूपी की संभल हिंसा पर समाजवादी पार्टी ने रिपोर्ट जारी की है। अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने दंगा कराया और बेकसुरों को जेल भेजा। लोग दंगे में नहीं, पुलिस की गोली से मारे गए। भाजपा दरार वादी पार्टी है।
समाजवादी पार्टी ने संभल हिंसा पर रिपोर्ट जारी की। इसमें कहा गया कि भाजपा ने उत्पात करा कर दंगा कराया। उनके उदंड कार्य कर्ताओ ने उत्तेजक नारबाजी कराई । भाजपा ने साजिश के तहत दंगा कराया ताकि अपनी राजनीतिक रोटी सेंक सके। सपा के नेता माता प्रसाद पाण्डेय ने आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मौजूदगी में ये बात कहीं।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि संभल मामले में ऊपरी अदालत जाने पर कानूनी राय ले रहे है। संभल हिंसा सरकार ने कराई। सरकार को सर्वे की इतनी जल्दी क्या थी। वरशिप एक्ट का भी ख्याल नहीं रखा गया। लोग दंगे में नहीं, पुलिस की गोली से मारे गए। भाजपा दरार वादी पार्टी है। इनके लिए इंसान का कोई मोल नहीं है। इस सरकार में न्याय मिलना संभव है। भाजपा के दो पड़ले है। एक पीडीए पर अन्याय है और दूसरा करप्शन । इसे छिपाने के लिए संभल जैसी घटनाएं हो रही हैं। जैसी मे खोदने वाले अब रुकने वाले नहीं है।
केवल एक विभाग में भ्रष्टाचार नहीं
अखिलेश ने कहा कि कुम्भ में आने वाले साधु जब यहां से जाए तो अपने एक और साथी को साथ ले जाए। उन्होंने कहा कि अब बीजेपी विधायक ने कहा कि यूपी में 50 हज़ार गाए काटी जा रही है। सीएम क्या कर रहें है। अखिलेश यादव ने कहा कि केवल एक विभाग में भ्रष्टाचार नहीं है स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग में खूब गड़बड़ी है। मिलने मिलाने व व्यवहार भी ख़त्म हो गया। वीसी बनने की एक ही शर्त है कि वह आरएसएस का सदस्य हो ।