EVM का पीछा करें, जमा होने तक अलर्ट रहें, ना भूलें फॉर्म 17C लेना; वोटिंग के बाद सपा का फरमान
- उत्तर प्रदेश विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव का मतदान खत्म हो चुका है। अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने सपा कार्यकर्ताओं को कहा है कि वो तब तक ईवीएम गाड़ी के पीछे रहें जब तक वो जमा ना हो जाए।
उत्तर प्रदेश विधानसभा की खाली दस सीटों में नौ सीट करहल, कटेहरी, सीसामऊ, खैर, मीरापुर, फूलपुर, कुंदरकी, मंझवा और गाजियाबाद पर उपचुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है। मतदान केंद्र पर निर्धारित समय तक जो वोटर पहुंच गए थे, वो लाइन में हैं और वोट डाल सकेंगे। मतदान का समय निकलने के बाद अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (एसपी) ने पार्टी के पोलिंग एजेंट और कार्यकर्ताओं से तब तक अलर्ट रहने कहा है जब तक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) मतगणना स्थल पर बने स्ट्रांग रूम में जमा ना हो जाए। सपा के एक्स हैंडल से एक ट्वीट में अपील की गई है कि नेता और कार्यकर्ता मतदान केंद्र पर ईवीएम सील होने तक डटे रहें और ईवीएम को ले जा रही गाड़ी का पोलिंग स्टेशन से स्ट्रांग रूम तक पीछा करें।
सपा ने ट्वीट किया है- “समाजवादी पार्टी के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से अपील है कि मतदान खत्म होने बाद ईवीएम सील होने तक और उसके बाद जब तक ईवीएम स्ट्रांग रूम तक नहीं पहुंच जाता है, तब तक आप उसकी निगरानी करें। जिस गाड़ी पर ईवीएम स्ट्रांग रूम जाता है, आप उस गाड़ी के पीछे-पीछे जाकर स्ट्रांग रूम तक छोड़कर आएं। साथ ही पार्टी के पोलिंग एजेंट पीठासीन अधिकारी से फॉर्म 17 ग (भाग-1) अवश्य ले लें और उसे निर्वाचन अभिकर्ता को उपलब्ध कराएं।”
वोटर कार्ड चेक कर रहे सात पुलिस वाले निलंबित, चुनाव आयुक्त से बात कर अखिलेश बोले- बाकी भी सस्पेंड होंगे
सुबह मतदान की शुरुआत के बाद से ही अखिलेश यादव और सपा सीसामऊ, कुंदरकी, मीरापुर समेत अन्य सीटों पर पुलिस द्वारा वोटरों को धमकाने, रोकने की शिकायत चुनाव आयोग से कर रही है। अखिलेश ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से फोन पर बात भी की जिसके बाद फोटो और वीडियो के आधार पर सीसामऊ, कुंदरकी और मीरापुर सीट पर ड्यूटी कर रहे सात पुलिस वाले सस्पेंड किए गए हैं। अखिलेश ने सुबह-सुबह पार्टी कार्यकर्ताओं से मोबाइल लेकर गड़बड़ी का वीडियो बनाने की अपील की थी जिसके आधार पर आगे की कानूनी लड़ाई लड़ी जा सके।
क्यों महत्वपूर्ण है चुनाव का फॉर्म 17 सी (1) जिसे सपा ने पोलिंग एजेंट को जरूर लेने कहा है
सपा ने एक तो ईवीएम को सील करने और उसे स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने के दौरान कार्यकर्ताओं से अलर्ट रहने कहा है। दूसरा मतदान केंद्र के पीठासीन पदाधिकारियों से फॉर्म 17 सी (1) लेने कहा है। फॉर्म में उस बूथ पर इस्तेमाल ईवीएम की पहचान संख्या, कुल वोटर, कितने वोटर ने मतदान किया, कितने मतदाता ने वोट नहीं दिया, ईवीएम में कितने वोट दर्ज हुए जैसी महत्वपूर्ण बातें दर्ज की जाती है। इसकी एक कॉपी सभी कैंडिडेट के पोलिंग एजेंट को चुनाव अधिकारी देते हैं।