Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsFarmers Protest at RTO Office in Saharanpur Demanding Action Against Unregistered Dumpers

आरटीओ कार्यालय पर भाकियू तोमर का धरना प्रदर्शन

Saharanpur News - सहारनपुर में भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट से जुड़े किसानों ने आरटीओ कार्यालय पर धरना दिया। किसानों ने बिना नंबर प्लेट वाले डंपरों और अनियंत्रित वाहनों पर कार्यवाही की मांग की। जिलाध्यक्ष अशोक त्यागी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 10 Feb 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
आरटीओ कार्यालय पर भाकियू तोमर का धरना प्रदर्शन

सहारनपुर। भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट से जुड़े किसानों ने आरटीओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया और हाईवे पर मिट्टी भराव में बिना ढके और बिना नंबर प्लेटों के दौड़ रहे डंपरों पर कार्यवाही की मांग की है। साथ ही अनियंत्रित वाहनों पर लगाम लगाने की मांग भी की है।

जिलाध्यक्ष अशोक त्यागी के नेतृत्व में सोमवार को किसानों ने सुबह से ही आरटीओ कार्यालय में डेरा डाल दिया और नारेबाजी के साथ जमकर धरना प्रदर्शन किया। मांगों की बाबत किसान नेताओं ने बताया कि मल्हीपुर रोड पर सढौली हरिया के पास बिना नंबर प्लेटों के डंपर ट्रैक्टर दौड़ रहे हैं। साथ ही हल्गोया हरिद्वार हाईवे पर मिट्टी भराव के काम में लगे डंपरों पर भी नंबर प्लेट नहीं है और बिना ढके ही मिट्टी ढुलाई चल रही है। उन्होंने स्कूली वाहनों में मानकों का पालन कराने तथा अनियंत्रित वाहनों पर लगाम लगाने की मांग की है। भाकियू तोमर के युवा जिलाध्यक्ष सौरभ त्यागी द्वारा पांच सूत्रीय ज्ञापन एआरटीओ प्रवर्तन एमपी सिंह को सौंपा। युवा प्रदेश अध्यक्ष रईस मलिक ने आरटीओ विभाग में भी दलालों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है। मुजीबुर्रहमान, रियाज सरवन शर्मा, सुंदरलाल, रॉबिन, नवाब सिंह, नीरज राणा, राजू कश्यप व अलीम आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें