Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरDistrict s Ten CHCs Win State-Level Kayakalp Award for Health and Sanitation

सहारनपुर के दस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को कायाकल्प अवार्ड

जिले की दस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं और स्वच्छता के लिए राज्य स्तरीय कायाकल्प अवार्ड मिला है। सीएचसी नागल ने 89 फीसदी अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 18 Sep 2024 06:31 PM
share Share

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और स्वच्छता के मामले में जिले की दस सीएचसी को राज्य स्तरीय कायाकल्प का अवार्ड मिला है। सूबे में कायाकल्प के अवार्ड के लिए 425 सीएचसी को चुना गया है। जिसमें जिले की दस सीएचसी ने जगह बनाई है। शासन की ओर से कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए अवार्डी सीएचसी को एक-एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। जिले में सीएचसी नागल 89 फीसदी अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रही है। 70 फीसदी से अधिक अंकों वाली सीएचसी को कायाकल्प के लिए चुना गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम शासन के दिशा-निर्देश और कई बिंदुओं पर जांच करती है। बिंदुवार समीक्षा करने के बाद स्वास्थ्य केंद्र को अंक प्रदान किए जाते हैं। इसमें अस्पताल के भवन की मरम्मत तथा उसकी दशा, परिसर की साफ सफाई, पुराने सामान का सदुपयोग, कर्मचारियों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां, सामानों का रखरखाव, मरीजों की बढ़ती हुई संख्या, लेबर रूम की दशा-दिशा, बढ़ती हुई डिलीवरी की संख्या, भर्ती मरीजों की संख्या, उनका बेहतर उपचार, मरीज से लिया गया फीडबैक, परिसर में प्रकाश की व्यवस्था समेत अनेकों बिंदुओं पर टीम घंटों जांच करती है। इसके साथ ही कायाकल्प टीम द्वारा अस्पताल के समस्त कर्मचारी, चिकित्सा अधिकारियों और तमाम जिम्मेदारों से स्वास्थ्य संबंधित जानकारी लेने के बाद टीम द्वारा नंबर दिए जाते है।

0-वर्जन

जिले के शहरी व ग्रामीण सीएचसी पर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया जा रहा है। जिससे सभी स्वास्थ्य केंद्रों को कायाकल्प अवॉर्ड मिल सके। फिलहाल जिले की दस सीएचसी का कायाकल्प अवार्ड के लिए चयन किया गया है। सभी कर्मियों की मेहनत रंग लायी है।

-डॉ प्रवीण कुमार, सीएमओ सहारनपुर

0-कायाकल्प अवार्ड पाने वाली सीएचसी

सीएचसी स्कोर

-सीएचसी नागल 89

-सीएचसी फतेहपुर 85.14

सीएचसी सरसावा 81

सीएचसी सुन्हेटी 80.57

सीएचसी हरोड़ा 80.43

सीएचसी रामपुर 80.29

सीएचसी गंगोह 74.43

सीएचसी बेहट 73.71

सीएचसी नानौता 71.29

सीएचसी पुंवारका 71.14

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें