Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Yogi government is going to do this work in Sambhal, preparation is on to bring employment

मंदिर-मस्जिद विवाद से चर्चा में चल रहे संभल में अब योगी सरकार करने जा रही यह काम, रोजगार लाने की है तैयारी

  • उत्तर प्रदेश में मंदिर-मस्जिद विवाद से चर्चा में चल रहे संभल में अब योगी सरकार औद्योगिक क्लस्टर बना कर निवेश और रोजगार लाने की तैयारी है। एक्सप्रेसवे के किनारे बड़े उद्योग लगाने की तैयारी है।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊ। अजित खरेMon, 20 Jan 2025 05:46 AM
share Share
Follow Us on
मंदिर-मस्जिद विवाद से चर्चा में चल रहे संभल में अब योगी सरकार करने जा रही यह काम, रोजगार लाने की है तैयारी

मंदिर- मस्जिद विवाद से चर्चा में चल रहे संभल में अब औद्योगिक क्लस्टर बना कर निवेश व रोजगार लाने की तैयारी है। गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे बड़े उद्योग लगेंगे। निवेशकों को जल्द जमीन आवंटित की जाएगी। इसी तरह के क्लस्टर उन्नाव व हरदोई में बनेगा है। यूपीडा की पांच एक्सप्रेसवे के किनारे 29 स्थानों पर आईएमएलसीबनाने की योजना पर अब काम तेज हो गया है। इसके तहत जमीन अधिग्रहीत कर अब यहां चौड़ी सड़कें, स्ट्रीट लाइट, एकीकृत जलापूर्ति, बिजली, सीवरेज व अन्य सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।

संभल- क्लस्टर

संभल में 239.10 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की है। यहां 1.2 हेक्टेयर व उससे अधिक के भूखंड निवेशकों के लिए विकसित किए हैं। न्यूनतम दर 4640 प्रति वर्ग मीटर रखी गई है। यह जगह संभल अनूप शहर रोड पर है। एक ओर यह गंगा एक्सप्रेसवे के निकट है तो संभल गजरौला हाइवे से जुड़ा है। हातिम सराय रेलवे स्टेशन यहां से 12 किमी है।

ये भी पढ़ें:संभल में मारे गए शहीद हैं? भारतीय लड़के को पाक मौलवी का जवाब- पथराव क्यों किया?

मंदिर- मस्जिद विवाद से चर्चा में चल रहे संभल में अब औद्योगिक क्लस्टर बना कर निवेश व रोजगार लाने की तैयारी है। गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे बड़े उद्योग लगेंगे। निवेशकों को जल्द जमीन आवंटित की जाएगी। इसी तरह के क्लस्टर उन्नाव व हरदोई में बनेगा है। यूपीडा की पांच एक्सप्रेसवे के किनारे 29 स्थानों पर आईएमएलसीबनाने की योजना पर अब काम तेज हो गया है। इसके तहत जमीन अधिग्रहीत कर अब यहां चौड़ी सड़कें, स्ट्रीट लाइट, एकीकृत जलापूर्ति, बिजली, सीवरेज व अन्य सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।

संभल- क्लस्टर

संभल में 239.10 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की है। यहां 1.2 हेक्टेयर व उससे अधिक के भूखंड निवेशकों के लिए विकसित किए हैं। न्यूनतम दर 4640 प्रति वर्ग मीटर रखी गई है। यह जगह संभल अनूप शहर रोड पर है। एक ओर यह गंगा एक्सप्रेसवे के निकट है तो संभल गजरौला हाइवे से जुड़ा है। हातिम सराय रेलवे स्टेशन यहां से 12 किमी है।

|#+|

उन्नाव- क्लस्टर

उन्नाव में 135.26 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की है। यहां 11.36 हेक्टेयर क्षेत्रफल के प्लाट पर निवेशक उद्योग लगा सकेंगे। यहां जमीन की दर 5010 रुपये प्रति वर्ग मीटर रखी गई है। गंगा एक्सप्रेसवे के अलावा इसकी लोकेशन लखनऊ कानपुर हाइवे के भी नजदीक है।

हरदोई- क्लस्टर

यह क्लस्टर फर्रुखाबाद हरदोई स्टेट हाइवे के नजदीक है। शाहाबाद रेलवे स्टेशन यहां से 35 किमी व हरदोई रेलवे स्टेशन यहां से 50 किमी है। हरदोई में 3105 प्रति वर्ग मीटर की दर से यहां निवेशकों को भूखंड दिए जाएंगे। यूपीडा ने यहां 134.92 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत कर ली गई है।

न्यूनतम 1.2 हेक्टेयर के प्लाट यहां निवेशकों को उपलब्ध होंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें