Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरPolice Arrests Second Suspect in Naglia Akil Murder Case Search for Remaining Accused Continues

छात्र की हत्या का एक और आरोपी गिरफ्तार, जेल गया

नगलिया आकिल मर्डर केस में पुलिस ने दूसरे आरोपी मोहम्मद सदीक को जेल भेज दिया है। विवाद के बाद फायरिंग में मेडिकल छात्र मोहम्मद सानिब की मौत हुई थी। पुलिस ने चार टीमें गठित की हैं और बाकी आरोपियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 19 Sep 2024 06:59 PM
share Share

नगलिया आकिल मर्डर केस के दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने जेल भेज दिया है। शेष आरोपियों की तलाश में पुलिस की चार टीमें दबिश दे रही हैं। मामला थाना क्षेत्र के नगलिया आकिल गांव का था। सोमवार की रात करीब 10 बजे दो गुटों में विवाद हो गया था। कुछ लोगों ने बीच में पड़कर मामले को शांत करा दिया था। कुछ देर बाद एक गुट ने सलीम के घर पर हमला कर दिया। इस दौरान जमकर पत्थर बाजी, मारपीट और फायरिंग हुई। ताबड़तोड़ हुई फायरिंग की गोली मेडिकल के छात्र मोहम्मद सानिब के सीने में जा लगी। जिसके चलते छात्र की मौके पर ही मौत हो गई थी। छात्र के चाचा बब्बू पथराव में गंभीर रूप से घायल हो गए। फायरिंग और पथराव की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष अजय पाल सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए थे। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने नगलिया निवासी मोहम्मद सादिक, मोहम्मद आसिफ, हाजी माजिद, मोहम्मद हनीफ उर्फ मोहम्मद समेत दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। बुधवार को पुलिस ने आरोपी मोहम्मद आसिफ और गुरुवार को मोहम्मद सदीक को जेल भेज दिया। शेष बचे आरोपियों की तलाश में पुलिस की चार टीमें ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। पुलिस अधीक्षक ने शेष आरोपियों पर 10 हजार का इनाम घोषित किया है। थाना अध्यक्ष अजय पाल सिंह ने बताया जल्दी ही शेष आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें