घायल का चल रहा इलाज, मृतकों को किया सुपुर्दे खाक
Rampur News - शुक्रवार रात मुरादाबाद मार्ग पर एक तेज रफ्तार डंपर ने चार लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में बब्बू और रियासत की मौत हो गई, जबकि जमील और नासिर घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है और मृतकों को...

शुक्रवार की रात मुरादाबाद मार्ग की और से आने बाले डंपर ने चार लोगों को कुचल दिया था। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। और दो घायल हो गए थे। घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। मृतकों को सुपुर्दे खाक कर दिया गया है। शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र के गांव नंगलिया कासम गंज में लालपुर मार्ग पर टांडा की और से आने बाले तेज रफ्तार डंपर ने चार लोगों को कुचल दिया था। जिसमें नंगलिया कासम गंज निवासी बब्बू और गांव सहरिया जवाहर निवासी रियासत की मौत हो गई थी। गांव ईश्वरपुर निवासी जमील, गांव नंगलिया कासम गंज निवासी नासिर घायल हो गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।