Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरConvicted SP Leader Azam Khan Awaits Verdict in Code of Conduct Violation Case

आजम पर दर्ज एक और मुकदमें आज आ सकता है फैसला

धोखाधड़ी के मामले में दोषी सपा नेता मोहम्मद आजम खां के खिलाफ एक और केस का फैसला बुधवार को विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए (मजिस्ट्रेट ट्रायल) द्वारा सुनाया जा सकता है। 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान आचार...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 28 Aug 2024 06:28 AM
share Share

धोखाधड़ी के केस में सजायाफ्ता सपा नेता मोहम्मद आजम खां के खिलाफ दर्ज एक और केस फैसले पर आ पहुंचा है। विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए (मजिस्ट्रेट ट्रायल) आजम पर दर्ज आचार संहिता उल्लंघन के एक मुकदमे में आज बुधवार को निर्णय सुना सकते हैं। केस में पिछली तारीख पर दोनों पक्षों की बहस पूरी हो चुकी है और पत्रावली निर्णय पर लगी हुई है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा के प्रत्याशी थे। तत्कालीन एसडीएम पीपी तिवारी ने 24 अप्रैल 2019 में उनके खिलाफ गंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें आरोप लगाया गया था कि आजम खां आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए जबरन अपनी कार राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र के अंदर लेकर गए। बाद में विवेचना पुलिस ने आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल कर दिया था। इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रही है। पिछली तारीख पर दोनों पक्षों की बहस पूरी हो चुकी है और पत्रावली निर्णय पर लगा दी गई थी। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि इस केस में आज 28 अगस्त को अदालत अपना फैसला सुना सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें