Automatic Driving Training Track Launches in Rampur First Successful Test Passed आटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक पर सबसे पहले अरशद ने पास किया टेस्ट, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsAutomatic Driving Training Track Launches in Rampur First Successful Test Passed

आटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक पर सबसे पहले अरशद ने पास किया टेस्ट

Rampur News - रामपुर में ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रेनिंग ट्रैक पर प्रशिक्षण और टेस्ट शुरू हो गए हैं। मोहम्मद अरशद ने पहले टेस्ट में सफलता प्राप्त की। हालांकि, अन्य अभ्यर्थी सेंसर युक्त ट्रैक पर फेल हो रहे हैं। यह योजना...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 16 May 2025 06:01 AM
share Share
Follow Us on
आटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक पर सबसे पहले अरशद ने पास किया टेस्ट

रामपुर में बने आटोमेटिक ड्राइविंग ट्रेनिंग ट्रैक पर ट्रेनिंग के साथ ही टेस्ट शुरू हो गए हैं। परिवहन आयुक्त के आदेश पर शुरू हुए इस वैश्विक स्तर के ड्राइविंग ट्रैक पर मोहम्मद अरशद ने पहला टेस्ट पास किया। मालूम हो कि सेंसर युक्त ट्रैक पर ज्यादातर अभ्यर्थी फेल हो रहे हैं। ऐसे में अरशद के टेस्ट पास करने पर खुशी जाहिर की। प्रदेश में कुल नौ जिलों में यह योजना लागू हुई है। जिसमें रामपुर को भी चुना गया है। इस दौरान जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी वाहन चलाने का अभ्यर्थी ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस घर बैठे बनाकर परफेक्ट टेस्ट हॉउस, में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।

न्यूनतम निर्धारित अवधि की ट्रेनिंग एवं टेस्ट पास करने के बाद ऑनलाइन फीस जमा कर अपना लाइसेंस बनवा सकता है। सभी का मानना है कि इससे सड़क दुर्घटनाओं में भारी कमी आएगी। वहीं,सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत शहर विधायक ने भी इस मुद्दे को उठाया था कि जब आटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक खुल चुका है तब फर्जी सेंटरों के सर्टिफिकेट लगाकर लइसेंस क्यों बनाये जा रहे हैं। जिसके बाद जिलाधिकारी ने भी इसका संज्ञान लेकर रिपोर्ट मांगी थी। तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बीते माह इसे चालू कर दिया गया। यहां परिवहन विभाग के अधिकारियों की देखरेख में टेस्ट हो रहे हैं। परफेक्ट टेस्ट हाउस के संचालक शलभ गुप्ता ने बताया कि पूरी तरह सेंसर और कैमरायुक्त इस ट्रैक पर आज मोहम्मद अरशद ने सफलता पूर्वक टेस्ट पास किया। इस ट्रैक पर चार पहिया वाहन के लिए ड्राइविंग टेस्ट पास करने वाले वह पहले आवेदक हुए हैं। जिस पर परफेक्ट टेस्ट हाउस की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया। ---------- जरा सी चूक में फेल हो रहे आवेदक रामपुर। दरअसल इस ट्रैक को बनाने के लिए कई एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें एक्सेस कंट्रोल, एंट्री कंट्रोल, पूरी तरह से स्वचालित ट्रैक, वीडियो टेक्नोलॉजी, एग्जिट कॉरिडोर सहित कई एडवांस तकनीकि के उपकरण शामिल है। स्वचालित ट्रैक पर कर्मचारियों का कोई हस्तेक्षप नहीं है। ट्रैक को कैमरे और सेंसर पूरी तरह से संचालित कर रहे हैं। इसमें चालक की जरा सी भी गलती होने पर सेंसर और कैमरे पकड़ लेते हैं और चालक को लाइसेंस बनवाने के लिए दोबारा पूरी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। ------------- दस मिनट में पूरा होगा टेस्ट रामपुर। स्वचालित ट्रैक पर आवेदकों को दस मिनट का समय दिया जाएगा। ट्रैक दो हिस्सों में बंटा होगा। एक छोटा हिस्सा दोपहिया और दूसरा बड़ा हिस्सा चार पहिया वाहन चालकों के लिए होगा। टेस्टिंग के दौरान ट्रैफिक सिग्नल, मोड़, वाहन पीछे करना सहित अन्य यातायात से जुड़ी जरूरी तकनीकि शामिल होंगी। इसमें पांच फीट की चढ़ाई को पहली बार शामिल किया गया। वाहन चढ़ाते समय यातायात नियमों का पालन और चालक की परखता स्वचालित सेंसर व कैमरे करेंगे। इसकी खासियत यह भी होगी कि आवेदक का टेस्ट पूरा होते ही तुरंत रिजल्ट मिल जाएगा। --------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।