Rakesh Tikait spoke on the Pahalgam terror attack and Naresh gave clarification हमले से जिसे सबसे अधिक फायदा…पहलगाम आतंकी हमले पर क्या बोल गए राकेश टिकैत, नरेश की आई सफाई, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsRakesh Tikait spoke on the Pahalgam terror attack and Naresh gave clarification

हमले से जिसे सबसे अधिक फायदा…पहलगाम आतंकी हमले पर क्या बोल गए राकेश टिकैत, नरेश की आई सफाई

भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने सोमवार को अपने बयानों को लेकर सफाई दी। नरेश टिकैत ने कहा कि पाकिस्तान का पानी रोकने पर मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। हम भारत के साथ हैं और आगे भी रहेंगे। इस बीच राकेश टिकैत के विवादित बयान का भी एक वीडियो सामने आया है।

Pawan Kumar Sharma वरिष्ठ संवाददाता, मुजफ्फरनगरMon, 28 April 2025 11:22 PM
share Share
Follow Us on
हमले से जिसे सबसे अधिक फायदा…पहलगाम आतंकी हमले पर क्या बोल गए राकेश टिकैत, नरेश की आई सफाई

अपने विवादित बयान को लेकर भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने सोमवार को सफाई दी। नरेश टिकैत ने कहा कि पाकिस्तान का पानी रोकने पर मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। हम भारत के साथ हैं और आगे भी रहेंगे। इस बीच नरेश टिकैत के भाई और भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के विवादित बयान का भी एक वीडियो सामने आया है। राकेश टिकैत ने कहा कि इस हमले से जिसे सबसे अधिक फायदा इसका जवाब भी उसी के पास है। हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के वीडियो में वह कह रहे हैं कि इस घटना से किसको फायदा हो रहा है, कौन हिंदू-मुस्लिम कर रहा है, इस सवाल का जवाब उसी के पेट में है। घटना करने वाले चोर पाकिस्तान में नहीं है, बल्कि यहीं हैं। राकेश टिकैत का यह वीडियो उनके पुत्र चरण सिंह की फेसबुक पर अपलोड हुआ है। वीडियो में राकेश टिकैत कह रहे हैं कि हम गत 22 अप्रैल को लेह लद्दाख गए थे, उसी दिन पहलगाम में घटना हुई।

राकेश टिकैत ने कहा कि असली सवाल पर किसी का ध्यान नहीं है। ये जो घटना घटी है, उसे करने वाले को कहां ढूंढते फिरोगे, चोर आपके बीच में है, पाकिस्तान में नहीं है। घटना से किसको लाभ मिला है, कश्मीर के लोग अपने यहां पर ऐसी घटना करके आबाद नहीं हो सकते हैं। ऐसी घटना से तो उनको नुकसान ही होगा। जिसको भी हिंदू मुस्लिम करने से लाभ हो रहा है, सब घटनाक्रम उनके पेट में है। हम किसी का नाम नहीं ले रहे हैं, लेकिन असली चोर को पकड़ लो सब सच सामने आ जाएगा।

ये भी पढ़ें:...तो फिर गिरफ्तार ही क्यों किया? रामजी लाल के हमलावरों को रिहा करने पर अखिलेश
ये भी पढ़ें:सांसद-विधायक को दोबारा चिट्ठी ना लिखनी पड़े, योगी सरकार ने कसी अफसरों की नकेल
ये भी पढ़ें:सुमन पर हमला करने वालों को DGP और CM का पूरा स्पोर्ट, अखिलेश का बड़ा आरोप

नरेश टिकैत की सफाई, पानी पर सभी जीव-जंतुओं का अधिकार

भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने बीते रविवार नकुड़ सहारनपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान सिंधु जल समझौता रद्द करने को लेकर बयान दिया था। इस दौरान उन्होंने यह पानी रोकने को उचित नहीं बताया था। सोमवार को अपनी सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़मरोड़कर पेश किया गया है, यह हमारे इतिहास को खराब करने की साजिश है, हम तो भारत के साथ हैं और रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि पानी पर सभी जीव-जंतुओं का अधिकर है, यह सबको मिलना चाहिए।