Police Bust Inter-District ATM Fraud Gang in Raebareli Two Arrested एटीएम से छेड़छाड़ कर पैसा निकालने वाले गिरोह का भंडाफोड़, Raebareli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRaebareli NewsPolice Bust Inter-District ATM Fraud Gang in Raebareli Two Arrested

एटीएम से छेड़छाड़ कर पैसा निकालने वाले गिरोह का भंडाफोड़

Raebareli News - रायबरेली में एटीएम में छेड़छाड़ कर पैसे निकालने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का भंडाफोड़ हुआ। पुलिस ने मनीष वर्मा और वसीम को गिरफ्तार किया। आरोपी एटीएम में एक प्लेट लगाकर पैसे चुराते थे। सलोन में भी धोखाधड़ी का...

Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीSat, 17 May 2025 12:23 AM
share Share
Follow Us on
एटीएम से छेड़छाड़ कर पैसा निकालने वाले गिरोह का भंडाफोड़

रायबरेली। एटीएम में छेड़छाड़ कर पैसे निकालने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी एटीएम में एक प्लेट लगा करके पैसे निकाल लेते थे। जबकि जिसका पैसा होता था, उसे नहीं मिल पाता था। पुलिस ने सदर कोतवाली की काशीराम कॉलोनी निवासी मनीष वर्मा और दिलीपुर प्रतापगढ़ के रहने वाले वसीम को गिरफ्तार किया है। दोनों एटीएम की रेकी करते थे। एटीएम में जहां से पैसा निकलता है, वहां इस तरह की एक प्लेट चिपका देते थे। जब कोई व्यक्ति एटीएम से पैसा निकालने पहुंचता था तो वह अपना डेबिट कार्ड लगाकर प्रक्रिया पूरी करता था।

पैसे निकल जाते थे लेकिन वह आरोपियों द्वारा लगाई गई प्लेट में चले जाते थे। पैसे निकालने वालों को लगता था कि एटीएम में पैसे नहीं है और वह चला जाता था। उसके जाने के बाद आप में पैसा निकाल लेते थे। सलोन कोतवाली में भी किया था धोखाधड़ी का प्रयास : अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने बताया कि आरोपियों ने बताया कि सलोन कस्बा में एक एटीएम से धोखाधड़ी करने का प्रयास किया गया था, लेकिन ग्राहक की सजगता से वह सफल नहीं हो पाए थे। इसका मुकदमा भी सलोन कोतवाली में दर्ज किया गया था। आरोपियों ने एटीएम से धोखाधड़ी करके पैसे निकालने की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। बंद घर में भी कर चुके हैं चोरी : आरोपियों ने सलोन थाना क्षेत्र के सरपही गांव में एक मकान में दो महीने पहले चोरी की थी। वहां से नगदी और जेवर चुराए थे। जेवर को औने पौने दाम में बेच दिया था। यह पैसे उन्होंने इधर-उधर खर्च कर दिए। इस मामले में सलोन कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिंह ने बताया कि मनीष पर सात और वसीम पर चार मुकदमे दर्ज हैं। सलोन थाना प्रभारी शिव शंकर सिंह ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से सामान बरामद किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।