Uttar Pradesh High Court Reviews B Ed Exemption for Computer Subject LT Grade Teacher Recruitment कंप्यूटर शिक्षक भर्ती में बीएड का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUttar Pradesh High Court Reviews B Ed Exemption for Computer Subject LT Grade Teacher Recruitment

कंप्यूटर शिक्षक भर्ती में बीएड का मामला पहुंचा हाईकोर्ट

Prayagraj News - प्रयागराज में कंप्यूटर विषय की सहायक अध्यापक भर्ती में बीएड की अनिवार्यता को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। 28 मार्च को शासन ने बीएड को अधिमानी अर्हता के रूप में शामिल किया है। याचिकाकर्ता...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 17 May 2025 10:30 AM
share Share
Follow Us on
कंप्यूटर शिक्षक भर्ती में बीएड का मामला पहुंचा हाईकोर्ट

प्रयागराज संजोग मिश्र राजकीय विद्यालयों में भविष्य में होने वाली कंप्यूटर विषय की एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) भर्ती में बीएड की अनिवार्यता से छूट दिए जाने का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अभी नई चयन प्रक्रिया का विज्ञापन जारी नहीं किया है लेकिन अभ्यर्थी नियमावली में संशोधन को लेकर कोर्ट का चक्कर लगाने लगे हैं। शासन से मंजूरी के बाद 28 मार्च को जारी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ शिक्षा (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) सेवा (षष्टम संशोधन) नियमावली 2024 में बीएड की अनिवार्यता से छूट दी गई है। इससे पहले 2018 की एलटी ग्रेड भर्ती में पहली बार राजकीय विद्यालयों में कंप्यूटर विषय को शामिल किया गया था।

उस समय कंप्यूटर विषय के लिए बीएड की अर्हता अनिवार्य थी और विज्ञापित 1673 पदों में से 1637 खाली रह गए थे। अब माध्यमिक शिक्षा विभाग ने बीएड की अनिवार्यता समाप्त करते हुए उसे अधिमानी अर्हता के रूप में शामिल किया गया है। यानि बीएड करने वालों को चयन में वरीयता तो मिलेगी लेकिन बीएड नहीं करने वाले अभ्यर्थी भी सहायक अध्यापक बन सकेंगे। इसके खिलाफ अमरोहा के परवीन सिंह एवं अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका की है। याचिकाकर्ताओं का तर्क है कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की अधिसूचना में बीएड को अनिवार्य किया गया है। ऐसे में सहायक अध्यापक भर्ती में मनमाने तरीके से अधिमानी अर्हता नहीं किया जा सकता। 13 मई को इस मामले की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने अधिकारियों को छह सप्ताह में जवाब दाखिल करने के आदेश देने के साथ 21 जुलाई को सुनवाई की अगली तारीख लगाई है। प्रवक्ता भर्ती में बीएड अनिवार्य किए जाने का हो रहा विरोध प्रयागराज। एक ओर राजकीय विद्यालयों में कंप्यूटर विषय की सहायक अध्यापक भर्ती में बीएड अनिवार्य करने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका हो गई है तो वहीं दूसरी ओर प्रवक्ता भर्ती में बीएड अनिवार्य करने की खिलाफत हो रही है। प्रतियोगी छात्रों ने पिछले दिनों उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के बाहर प्रदर्शन करके बीएड की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।