UP Board High School Intermediate Improvement and Compartment Exams 2025 Online Applications Open from May 19 to June 10 यूपी बोर्ड : 19 मई से करें इम्प्रूवमेंट और कम्पार्टमेंट के लिए आवेदन, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUP Board High School Intermediate Improvement and Compartment Exams 2025 Online Applications Open from May 19 to June 10

यूपी बोर्ड : 19 मई से करें इम्प्रूवमेंट और कम्पार्टमेंट के लिए आवेदन

Prayagraj News - यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के लिए इम्प्रूवमेंट और कम्पार्टमेंट के आवेदन 19 मई से 10 जून तक ऑनलाइन लिए जाएंगे। हाईस्कूल में 2,81,473 विद्यार्थी इम्प्रूवमेंट परीक्षा दे सकते हैं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 16 May 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड : 19 मई से करें इम्प्रूवमेंट और कम्पार्टमेंट के लिए आवेदन

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में इम्प्रूवमेंट और कम्पार्टमेंट के लिए अर्ह छात्र-छात्राओं से 19 मई से दस जून तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। हाईस्कूल में एक विषय में फेल 2,81,473 विद्यार्थी इम्प्रूवमेंट परीक्षा देकर अपने अंक बढ़वा सकते हैं, जबकि दो विषय में फेल 291 छात्र किसी एक विषय में कम्पार्टमेंट परीक्षा देकर पास हो सकते हैं। वहीं इंटरमीडिएट में एक विषय में फेल छात्र कम्पार्टमेंट परीक्षा देकर पास हो सकते हैं। हाईस्कूल में इम्प्रूवमेंट तथा कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए शुल्क 256.50 निर्धारित है। वहीं इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षा में मानविकी, वैज्ञानिक एवं वाणिज्य वर्ग से सम्मिलित परीक्षार्थी किसी एक विषय में, कृषि भाग-1 एवं भाग-2 में निर्धारित विषयों में से किसी एक प्रश्नपत्र में एवं व्यावसायिक वर्ग के ट्रेड विषय के किसी एक प्रश्नपत्र में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी कम्पार्टमेंट परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अर्ह हैं।

इनके लिए परीक्षा शुल्क 306 रुपये निर्धारित है। परीक्षा शुल्क कोषागार में चालान के माध्यम से यूपी बोर्ड के मानक मद में जमाकर शुल्क की मूल प्रति के साथ ऑनलाइन भरे गए आवेदन की प्रति की हार्डकॉपी के साथ 13 जून तक संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से भेजना अनिवार्य है। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह के अनुसार हाईस्कूल परीक्षा में इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिखित तथा प्रयोगात्मक/प्रोजेक्ट (आन्तरिक मूल्यांकन) एवं इंटरमीडिएट की कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिखित एवं प्रयोगात्मक दोनों भागों में अनुत्तीर्ण रहे परीक्षार्थियों को दोनों भागों की परीक्षा में सम्मिलित होना होगा। किसी विषय के दोनों में से किसी एक भाग में अनुत्तीर्ण तथा दूसरे भाग में उत्तीर्ण परीक्षार्थी केवल अनुत्तीर्ण भाग में अथवा यदि चाहें तो अनुत्तीर्ण तथा उत्तीर्ण दोनों भागों की परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। इनकी लिखित एवं प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथियों की सूचना बाद में दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।