हंस कला मंदिर से निकाली गई कलश शोभायात्रा
भागलपुर के गुड़हट्टा चौक स्थित श्री हंस कला मंदिर में पांच दिवसीय राम दरबार विग्रह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन महिलाओं ने कलश शोभायात्रा निकाली। यह यात्रा सुबह मंदिर से शुरू होकर क्षेत्रीय...

भागलपुर। गुड़हट्टा चौक स्थित श्री हंस कला मंदिर में चल रहे पांच दिवसीय राम दरबार विग्रह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को भक्तिमय माहौल में महिलाओं द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा सुबह आठ बजे मंदिर प्रांगण से शुरू होकर क्षेत्रीय भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर प्रांगण पहुंची। शोभायात्रा में रथ, घोड़े, बैंड-बाजे आदि के साथ श्रद्धालुओं की भीड देखी गई। यात्रा का नेतृत्व महंत महामंडलेश्वर अयोध्या दास के मार्गदर्शन में किया गया। महोत्सव का आयोजन मंदिर सचिव पवन कुमार गुप्ता द्वारा किया जा रहा है। मौके पर उमाशंकर झा, पार्षद धीरज कुमार, राकेश गुप्ता, अनिल गुप्ता, रविंद्र मंडल, स्वराज जी सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।