शतप्रतिशत चिकित्सकों का ब्योरा भव्यापोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश
भागलपुर में सभी सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों की जानकारी को मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना के तहत भव्या पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने तीन दिन के भीतर सभी विवरणी अपलोड करने...

भागलपुर, वरीय संवाददाता जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों की विवरणी मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना के तहत भव्या पर शत-प्रतिशत अपलोड करने का निर्देश जारी हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव मनोज कुमार सिंह ने सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद को भेजे आदेश में कहा है कि जिले के सरकारी अस्पतालों में पदास्थापित या प्रतिनियुक्त सभी चिकित्सकों की विवरणी भव्या पर अपलोड करनी है। समीक्षा में पाया गया कि सबकी विवरणी इस पर नहीं दी गई है। ऐसे में निर्देश है कि तीन दिन के अंदर भव्या पर अपलोड करनी है और राज्य स्वास्थ्य समिति को ई-मेल के जरिए भेज देना है।
डाटा मॉनिटरिंग एंड एनालिसिस यूनिट शुरू करने का आदेश भागलपुर, वरीय संवाददाता राज्य डाटा मॉनिटरिंग एंड एनालिसिस यूनिट की तरह जिला एवं प्रखंड स्तरीय डाटा मॉनिटरिंग एंड एनालिसिस यूनिट शुरू करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से राज्य एवं क्षेत्रीय स्तर पर डाटा मॉनिटरिंग एंड एनालिसिस यूनिट का संचालन किया जाता है। इसी तरह जिला एवं प्रखंड स्तरीय डाटा मॉनिटरिंग एंड एनालिसिस यूनिट बनाकर उसे क्रियाशील किया जाये। डीडीएमएयू यानी डिस्ट्रिक डाटा मॉनिटरिंग एंड एनालिसिस यूनिट में जहां सभी कार्यक्रम के लिए डीपीएम जिम्मेदार होंगे तो वहीं जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी डाटा एनालिसिस, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक को आशा कार्यक्रम, जिला योजना समन्वयक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, जिला लेखा प्रबंधक वित्त एवं स्वास्थ्य प्रबंधक डायग्नोस्टिक सेवाओं व दवा व बॉयोमेडिकल उपकरण उपलब्धता के नोडल प्रभारी होंगे। इसी तरह ब्लॉक डाटा मॉनिटरिंग एंड एनालिसिस यूनिट में प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक डाटा एनालिसिस, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक आशा कार्यक्रम, प्रखंड लेखापाल वित्त, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व डायग्नोस्टिक सेवाओं व दवा व बॉयोमेडिकल उपकरण उपलब्धता के नोडल प्रभारी होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।