Selection Trials for UP State Senior Swimming Championship Held in Bareilly मंडल टीम चयन के लिया गया ट्रयन ट्रायल, 23 मई से प्रतियोगिता, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsSelection Trials for UP State Senior Swimming Championship Held in Bareilly

मंडल टीम चयन के लिया गया ट्रयन ट्रायल, 23 मई से प्रतियोगिता

Pilibhit News - बरेली के डोरीलाल स्पोर्टस स्टेडियम में 23 से 25 मई को आयोजित राज्य सीनियर तैराकी चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बरेली मंडल की टीम का चयन पीलीभीत के गांधी स्टेडियम में किया गया। चयन ट्रायल में देवांशी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 17 May 2025 05:02 AM
share Share
Follow Us on
मंडल टीम चयन के लिया गया ट्रयन ट्रायल, 23 मई से प्रतियोगिता

खेल निदेशालय और उत्तर प्रदेश राज्य तैराकी संघ के समन्वय से बरेली के डोरीलाल स्पोर्टस स्टेडियम में 23 से 25 मई तक आयोजित होने वाली राज्य सीनियर तैराकी चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बरेली मंडल की टीम के चयन के लिए पीलीभीत के गांधी स्टेडियम के तरणताल में चयन ट्रायल लिया गया। जिला तैराकी संघ के अवैतनिक सचिव भावना मिश्र ने बताया कि चयन ट्रायल में 50 मीटर फ्री स्टाइल, सौ मीटर फ्री स्टाइल, 50 मीटर बैक स्ट्रोक, सौ मीटर बैक स्ट्रोक, दो सौ मीटर बैक स्ट्रोक में देवांशी कपूर, 50 मीटर फ्री स्टाइल, सौ मीटर फ्री स्टाइल, दो सौ मीटर फ्री स्टाइल में अंकिता कुमारी, पुरुष वर्ग में सौ मीटर फ्री स्टाइल, पचास मीटर बैक स्ट्रोक, सौ मीटर बैक स्ट्रोक में सक्षम गंगवार का चयन किया गया।

चयन ट्रायल में जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर कोच दीपक बिष्ट, महेश तिवारी, आकाश गंगवार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।