Quack Caught Treating Patients in Villages Police Action Taken परचून की दुकान पर मरीजों को दे रहा था दवा, टीम ने किया पुलिस के सुपुर्द, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsQuack Caught Treating Patients in Villages Police Action Taken

परचून की दुकान पर मरीजों को दे रहा था दवा, टीम ने किया पुलिस के सुपुर्द

Pilibhit News - गांव टांडा छत्रपपति में एक झोलाछाप को पकड़ा गया, जो बाइक से फेरी लगाकर लोगों का उपचार करता था। चिकित्साधिकारी की जांच टीम ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। दो अन्य क्लीनिकों पर भी नोटिस चस्पा किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 17 May 2025 04:59 AM
share Share
Follow Us on
परचून की दुकान पर मरीजों को दे रहा था दवा, टीम ने किया पुलिस के सुपुर्द

गांवों में बाइक से फेरी लगाकर लोगों का उपचार करने और किराने की दुकान पर प्रेथ्टिस करने वाले झोलाछाप को प्रसारी चिकित्साधिकारी ने पकड़ लिया। झोलाछाप को पलिस के हवाले किया गया है। इसके अलावा दो अन्य क्लीनिकों पर नोटिस चस्पा किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव टांडा छत्रपपति में एक युवक द्वारा किराने की दुकान पर बैठकर लोगों को दवा देने असैर फेरी लगाकर उपचार करने की शिकायत हुर्द थी। इसपर शुक्रवार को प्रभारी चिकित्साधिकारी गांव में जांच करने पहुंचे। टीम को देखकर झोलाछाप भागने लगा। इसपर उसको दौड़ाकर पकड़ लिया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

इसके अलावा बंडा रोड पर दो क्लीनिकों को चेक किया गया।इसमें एक बंद था तो दूसरा चल रहा था। दोनों के यहां नोटिस चस्पा कर दो दिन के भीतर वैद्य प्रपत्रों के साथ बुलाया गया है। न आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। एमओआईसी डॉ. मनीष राजशर्मा ने बताया कि एक को पुलिस के सुपुर्द किया गया। दो अन्य अस्पतालों में नोटिस चस्पा किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।