Retired Teachers in Unnao Still Await Pension and Funds After 42 Days 42 दिन बाद भी रिटायर शिक्षकों को फंड-पेंशन नसीब नहीं , Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsRetired Teachers in Unnao Still Await Pension and Funds After 42 Days

42 दिन बाद भी रिटायर शिक्षकों को फंड-पेंशन नसीब नहीं

Unnao News - उन्नाव में बेसिक शिक्षा विभाग के सेवानिवृत शिक्षकों को 42 दिन बाद भी पेंशन और फंड नहीं मिला है। 31 मार्च को रिटायर हुए 62 शिक्षकों में से अधिकांश अब भी लाभ से वंचित हैं। फाइलें लंबित होने के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावFri, 16 May 2025 04:58 PM
share Share
Follow Us on
42 दिन बाद भी रिटायर शिक्षकों को फंड-पेंशन नसीब नहीं

उन्नाव, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत रहे सेवानिवृत शिक्षकों को 42 दिन बाद भी पेंशन और फंड नसीब नहीं हुआ हैं। विभाग की लापरवाही के कारण अभी तक अधिकांश शिक्षक फंड और सभी रिटायर शिक्षक पेंशन के लाभ से वंचित हैं। जिले में 31 मार्च को 62 शिक्षक रिटायर हुए थे। इसमें 36 अधिवर्षता आयु सेवानिवृत्ति, 19 स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति और सात एनपीएस सेवानिवृत्त शिक्षक शामिल है। 21 रिटायरमेंट शिक्षकों का अभी तक केवल फंड भुगतान हो पाया है, जबकि 34 शिक्षक भुगतान के लिए बीएसए और लेखा के चक्कर काटते घूम रहे हैं। सेवानिवृत्त शिक्षकों की पत्रवलियां ब्लॉक से लेकर मुख्यालय तक लंबित किए जाने के कारण संबंधित देयक का लाभ देने में अब तक देरी की गई।

पत्रावलियों के लंबित होने के कारण फंड भुगतान के अलावा पेंशन के लिए आवश्यक पीपीओ नंबर जारी होने में भी देरी हो रही है। पीपीओ नंबर अपर निदेशक पेंशन एवं कोषागार लखनऊ मंडल लखनऊ से जारी होंगे। लगभग 40 पत्रवलियां एक मई को अपर निदेशक कार्यालय पहुंच गई है। जबकि 15 शिक्षकों की पत्रावलियां अभी भी जिले स्तर पर लंबित रखी गई। जिसमें बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी और लेखा अधिकारियों की लापरवाही बताई जा रही है। कोट ब्लॉक स्तर से सेवानिवृत शिक्षकों की फाइलों को भेजने में देरी होने के कारण उनका फंड भुगतान अब तक नहीं हो पाया है। मेरे पास जितनी फाइल आ गई हैं, उनका भुगतान कर दिया गया है। - शिवा त्रिपाठी, अकाउंट अफसर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।