Allahabad University MBA Admissions Written Exam GD and Interview Required एमबीए-एमबीएआरडी में दाखिले को होगा जीडी, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsAllahabad University MBA Admissions Written Exam GD and Interview Required

एमबीए-एमबीएआरडी में दाखिले को होगा जीडी

Prayagraj News - इलाहाबाद विश्वविद्यालय में MBA और MBA ग्रामीण विकास में दाखिले के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू देना होगा। पीजीएटी में 300 अंकों के लिए 150 प्रश्न होंगे। GD और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 13 May 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on
एमबीए-एमबीएआरडी में दाखिले को होगा जीडी

इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) और मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन ग्रामीण विकास (एमबीएआरडी) में दाखिले के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के अलावा ग्रुप डिस्कशन (जीडी) और पर्सनल इंटरव्यू भी देना होगा। विभागीय स्तर पर लिखित परीक्षा के साथ ये दोनों चरण को मिलाकर अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी। परास्नातक प्रवेश परीक्षा (पीजीएटी) में 300 अंकों के लिए 150 प्रश्न होंगे। इसमें अंग्रेजी में संप्रेषण क्षमता, तार्किक क्षमता और रीजनिंग और सामान्य जागरूकता के 40-40 प्रश्न होंगे। गणितीय योग्यता के 30 प्रश्न होंगे। पीजीएटी के परिणामों के आधार पर कुल सीटों की तीन गुना संख्या में उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

ग्रुप डिस्कशन (50 अंक) में नेतृत्व क्षमता, समूह में समायोजन और सामूहिक सोच का आकलन किया जाएगा। वहीं, व्यक्तिगत साक्षात्कार (50 अंक) में उम्मीदवार की समग्र प्रबंधन योग्यता, व्यक्तित्व और सोचने की क्षमता को परखा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।