Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Prayagraj Mahakumbh number of devotees taking snan crossed 60 crores

महाकुंभ में आस्था का सैलाब, स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 60 करोड़ के पार पहुंचा, सारे रिकॉर्ड टूटे

प्रयागराज महाकुंभ में आस्था का जनसैलाब उमड़ रहा है। हर दिन लाखों श्रद्धालु गंगा और त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं। महाशिवरात्रि से चार दिन पहले ही स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 60 करोड़ के पार पहुंच गई है।

Pawan Kumar Sharma महाकुंभ नगर, भाषाSat, 22 Feb 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में आस्था का सैलाब, स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 60 करोड़ के पार पहुंचा, सारे रिकॉर्ड टूटे

प्रयागराज महाकुंभ में आस्था का जनसैलाब उमड़ रहा है। हर दिन लाखों श्रद्धालु डुबकी लगा रहे हैं। महाशिवरात्रि से चार दिन पहले ही डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 60 करोड़ के पार हो गया। उत्तर प्रदेश सरकार का दावा है कि प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक 60 करोड़ से ज्यादा लोगों ने गंगा और त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई है।

मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 22 फरवरी यानी शनिवार शाम चार बजे तक कुल 1.11 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। जबकि 13 जनवरी से अभी तक कुल 60.42 करोड़ श्रद्धालु गंगा और संगम में स्नान कर चुके हैं। सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक, दुनिया में कुल 120 करोड़ सनातनी हैं। इस लिहाज से महाकुंभ में दुनिया के आधे से अधिक सनातनी गंगा और त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर पुण्य फल प्राप्त कर चुके हैं। शिवरात्रि के अंतिम स्नान पर्व 26 फरवरी तक यह संख्या 65 करोड़ से भी ऊपर पहुंच सकती है।

विदेशी मेहमानों ने भी लगाई डुबकी

महाकुंभ में 73 देशों के राजनयिक और भूटान नरेश नामग्याल वांगचुक समेत तमाम देशों के अतिथि प्रयागराज अमृत स्नान करने पहुंचे। यही नहीं, नेपाल से 50 लाख से अधिक लोग अब तक त्रिवेणी के पवित्र जल में स्नान कर चुके हैं। अब तक स्नान करने वाले कुल श्रद्धालुओं की संख्या का विश्लेषण करें तो सर्वाधिक करीब आठ करोड़ श्रद्धालुओं ने मौनी अमावस्या पर स्नान किया था, जबकि 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति के अवसर पर स्नान किया।

1 फरवरी और 30 जनवरी को 2-2 करोड़ के पार और पौष पूर्णिमा पर 1.7 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। इसके अलावा बसंत पंचमी पर 2.57 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में स्नान किया। वहीं माघी पूर्णिमा के महत्वपूर्ण स्नान पर्व पर भी दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में महिलाओं के स्नान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, FIR दर्ज
ये भी पढ़ें:काशी विश्वनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि की भव्य तैयारियां, 32 घंटे खुला रहेगा दरबार

कैदियों ने भी किया संगम स्नान

यूपी के 75 जेलों में बंद कैदियों ने भी संगम स्नान किया। दरअसल जेल में महाकुंभ से लाये गंगा जल से जेल के बंदियों को स्नान कराया गया। यूपी जेल मंत्री दारा सिंह चौहान ऑफिस के अनुसार, यह विशेष कार्यक्रम 21 फरवरी को सुबह 9:30 बजे से 10 बजे तक जेलों में आयोजित किया गया। प्रदेशभर की जेलों में कुल 90 हजार से अधिक कैदी बंद हैं, जिनमें सात केंद्रीय कारागार भी शामिल हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें