Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Maha Kumbh women bathing video viral on social media FIR registered

महाकुंभ में स्नान करने से पहले सावधान हो जाएं महिलाएं, कपड़े बदलने का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, FIR दर्ज

महाकुंभ में घाटों पर महिलाओं के स्नानऔर कपड़े बदलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का शर्मनाक मामला सामने आया है। इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने दो सोशल मीडिया एकाउंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही। साथ ही मेटा से एकाउंट से जुड़ी डीटेल मांगा है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, महाकुंभ नगरWed, 19 Feb 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में स्नान करने से पहले सावधान हो जाएं महिलाएं, कपड़े बदलने का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, FIR दर्ज

महाकुंभ में महिलाएं स्नान करने की योजनाएं बना रही हैं तो जरा संभल जाएं। दरअसल घाटों पर महिलाओं के स्नान करने व कपड़े बदलने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए कुंभ थाना कोतवाली ने 2 सोशल मीडिया एकाउंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही मेटा से एकाउंट का विवरण मांगा है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों की पहचान जल्द कर लिया जाएगा। इसे लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।

पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर सोशल मीडिया पर महाकुंभ से संबंधित फेक, आपत्तिजनक पोस्ट और अफवाह फैलाने वालों को लगातार चिह्नित करने के साथ कार्रवाई की जा रही है। कुंभ पुलिस की सोशल मीडिया की निगरानी के दौरान दो ऐसे शोल मीडिया एकाउंट का पता चला है। जिसमें महिला श्रद्धालुओं के स्नान करने और कपड़े बदलने का वीडियो अपलोड किया गया है। इससे महिलाओं की निजता व गरिमा का उल्लंघन किया गया। कुंभ पुलिस के अनुसार इंस्टाग्राम अकाउंट @neha1224872024 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पहचान करने के लिए मेटा कंपनी से जानकारी मांगी है।

दूसरी ओर टेलीग्राम चैनल cctv CHANNEL 11 के के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। इस टेलीग्राम चैनल द्वारा महिलाओं के स्नान करते समय के वीडियो को 1999 रुपये की मेंबरशिप लेने पर उपलब्ध कराए जाने का दावा भी किया जा रहा था। डीआईजी कुंभ वैभव कृष्ण ने बताया कि दोनों सोशल मीडिया एकाउंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:काशी विश्वनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि की भव्य तैयारियां, 32 घंटे खुला रहेगा दरबार
ये भी पढ़ें:जो महाकुंभ का विरोध कर रहे थे वे भी चुपचाप स्नान करने पहुंचे,विपक्ष पर बरसे योगी

अखिलेश यादव ने भी उठाए सवाल

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इसे लेकर सवाल खड़ा किया है। एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "ये एक अति अशोभनीय एवं संवेदनशील मामला है कि महाकुंभ में नारी के मान-सम्मान की रक्षा करने में भाजपा सरकार विफल रही है। महाकुंभ में पुण्य कमाने आई स्त्री शक्ति की तस्वीरों के सरेआम बेचे जाने के समाचार पर श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है। नारी की गरिमा की सुरक्षा करना सरकार का कर्तव्य है, क्या सरकार इस ऑनलाइन बिक्री से जीएसटी कमाकर इस गोरखधंधे की हिस्सेदारी नहीं बन रही है। उप्र एवं राष्ट्रीय महिला आयोग तुंरत संज्ञान लेकर सक्रिय हो और समस्त उत्तरदायी लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई हो।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें