Police Officer Suspended for Sexual Demands from Woman in Harduaganj Case महिला से संबंध बनाने की शर्त रखने वाला दारोगा निलंबित, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsPolice Officer Suspended for Sexual Demands from Woman in Harduaganj Case

महिला से संबंध बनाने की शर्त रखने वाला दारोगा निलंबित

Aligarh News - हरदुआगंज क्षेत्र में एक दारोगा को निलंबित किया गया है, जिसने एक महिला से उसके लापता पति की तलाश के लिए शारीरिक संबंध बनाने की शर्त रखी थी। महिला ने राज्यपाल को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Tue, 29 April 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
महिला से संबंध बनाने की शर्त रखने वाला दारोगा निलंबित

महिला से संबंध बनाने की शर्त रखने वाला दारोगा निलंबित - हरदुआगंज क्षेत्र का मामला, महिला ने राज्यपाल को पत्र भेजकर मांगी थी इच्छा मृत्यु

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। हरदुआगंज क्षेत्र में मदद के नाम पर महिला से संबंध बनाने की शर्त रखने वाले दरोगा दिनेश कुमार को एसएसपी ने निलंबित कर दिया। 30 वर्षीय महिला ने लापता पति के संबंध में पुलिस से शिकायत की थी। उसने राज्यपाल को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की थी। इसमें कहा था कि मामले की जांच कर रहे दरोगा दिनेश ने पति को बरामद करने के एवज में शारीरिक संबंध बनाने की शर्त रखी। आरोप था कि दरोगा ने महिला से दुष्कर्म की कोशिश की तो महिला ने विरोध कर दिया। इसके बाद दरोगा ने महिला को अपने कमरे पर बुलाने सका दबाव बनाया। वॉयस संदेश भेजे। उन सुबूतों को भी मिटाने की कोशिश की। जांच में दरोगा के मोबाइल से भेजे गए संदेश ही महत्वपूर्ण साक्ष्य बने। इस पर आधार पर दरोगा को निलंबित किया गया।

तालानगरी चौकी प्रभारी को हटाकर नगला पटवारी भेजा

हरदुआगंज थाने की तालानगरी चौकी के प्रभारी दरोगा अरुण कुमार को हटाकर नगला पटवारी का प्रभारी बनाया गया है। दरोगा पर दुकानदार को थप्पड़ मारने व उसकी दुकान हटवाने का आरोप था। एक मामले में आरोपी पक्ष से रुपये मांगने के भी आरोप लगे थे। इसकी जांच एसपी देहात ने की, जिसमें आरोपों की पुष्टि नहीं हुई। लेकिन, कार्यप्रणाली पर सवाल उठने पर उनका कार्यभार बदला गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।