अज्ञात वाहन से कुचलकर अधेड़ की मौत
Pratapgarh-kunda News - कुंडा में एक अधेड़ व्यक्ति को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए...
कुंडा, संवाददाता। देररात सड़क पार कर रहे अधेड़ को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिससे वह घायल हो गया। परिजन घायल को लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। मानिकपुर थाना क्षेत्र के फतेहउल्लापुर बड़गौं गांव निवासी सूबेलाल का 50 वर्षीय बेटा महमूद अहमद 14 मई की रात किसी काम से घर के सामने प्रयागराज-लखनऊ हाईवे को पार कर रहा था। तभी किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर परिजनों के साथ घायल को सीएचसी भेजा।
डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधेड़ के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। खबर मिलते ही पुलिस सीएचसी पहुंची और शव को पोस्टमार्टम को भेजा। दरोगा उमेश सिंह ने कहा कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।