सार्वजनिक स्थलों से होर्डिंग हटाई
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में नगर पालिका की टीम ने रविवार को शहर में सड़क किनारे लगे प्रचार सामाग्री को हटाया। सड़क सुरक्षा माह के तहत यह कार्रवाई की गई। मानिकपुर में भी बैनर और होर्डिंग हटाए गए। डीएम के निर्देश पर...
प्रतापगढ़। नगर पालिका की टीम ने रविवार को शहर में सार्वजनिक स्थलों के साथ ही प्रमुख सड़क किनारे लगी प्रचार सामाग्री हटाई। बांस- बल्ली के सहारे लगी होर्डिंग, बैनर को हटाया गया। सड़क सुरक्षा माह में शासन की ओर से सड़क दुर्घटनाएं रोकने का आदेश दिया गया है। रविवार को शहर के कई चौराहे, सार्वजनिक स्थलों पर सफाई निरीक्षक संतोष सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई हुई। नगर पंचायत अंतू, गड़वारा, कोहंड़ौर, पट्टी, रानीगंज, रामगंज सहित सभी निकायों में कार्रवाई की जाएगी। नगर पंचायत क्षेत्र में हटाई गई होर्डिंग
मानिकपुर। नगर पंचायत मानिकपुर में नगर की सीमा लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर रायबरेली की ओर चौरही, प्रयागराज की सीमा भरचक, मतरमपुर तक किनारे पोल, डिवाडर, रेलिंग पर लगे बैनर, होर्डिग सोमवार को हटा दिए गए। एनएचआई की शिकायत पर डीएम ने ईओ को तत्काल उसे हटाने का निर्देश दिया था। शनिवार को नगर कर्मियों ने लोगों को अपने प्रचार सामग्री हटाने की चेतावनी दी थी लेकिन कोई असर नहीं पड़ा। रविवार को ईओ अतुल रघुवंशी के निर्देश पर नगर कर्मियों की टीम ने होर्डिंग, बैनर हटवा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।