Students Seek Relief from Heat by Fetching Cold Water from Municipal Cooler स्कूलों में नहीं है ठंडे पानी की व्यवस्था, बाहर जा रहे छात्रस्था , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsStudents Seek Relief from Heat by Fetching Cold Water from Municipal Cooler

स्कूलों में नहीं है ठंडे पानी की व्यवस्था, बाहर जा रहे छात्रस्था

Etah News - एटा में परिषदीय विद्यालय के बच्चे गर्मी और तेज धूप में ठंडा पानी पीने के लिए स्कूल से बाहर जाकर नगर पालिका परिषद के वाटर कूलर पर जाते हैं। स्कूल में ठंडा पानी न होने के कारण, बच्चे आधा किलोमीटर दूर...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाTue, 29 April 2025 12:44 AM
share Share
Follow Us on
स्कूलों में नहीं है ठंडे पानी की व्यवस्था, बाहर जा रहे छात्रस्था

एटा। तेज धूप और गर्मी में परिषदीय विद्यालय के बच्चे ठंडा पानी पीने के लिए स्कूल से बाहर जा रहे है। शहर के होली मोहल्ला स्थित नगर पालिका परिषद के लगे वाटर कूलर पर ठंडे पानी के लिए स्कूली छात्र-छात्राओं को आसानी से देखा जा सकता है। दोपहर में वाटर कूलर पर पानी भर रहे छात्रों ने बताया कि स्कूल में ठंडा पानी नहीं है, इसलिए वह यहां पर पानी लेने आते हैं। शहर के होली मोहल्ला में लगे इस वाटर कूलर के आसपास तीन परिषदीय विद्यालय संचालित हो रहे है। इसमें बापू विद्या मंदिर, पटियाली गेट स्थित कन्या जूनियर हाईस्कूल और तकिया में संचालित आधारिक प्राथमिक विद्यालय शामिल है। दोपहर में इन विद्यालयों के बच्चों को हाथ में पानी की बोतल लेकर पानी भरने के लिए सड़कों पर दौड़ लगाते हुए आसानी से देखा जा सकता है। स्कूल से लगभग आधा किलोमीटर दूर स्थित वॉटर कूलर पर पहुंचकर यह बच्चे पहले पानी पीते है। उसके बाद हाथ में लगी बोतल में ठंडा पानी भरकर स्कूल ले जाते हैं। सोमवार को वॉटर कूलर पर पानी भरने आये बच्चों से जब स्कूल के बारे में पूछा गया। तब वह कुछ नहीं बोले। वॉटर कूलर से पानी भरकर स्कूल की तरफ भाग खड़े हुए। ठंडे पानी के लिए इन छात्र-छात्राओं को सुबह स्कूल जाते समय और दोपहर में मध्यान्ह में वॉटर कूलर से पानी लेने जाते हुए आसानी से देखा जा सकता है।

परिषदीय स्कूलों में पानी की टंकी का पेयजल उपलब्ध

एटा, शहर में संचालित हो रहे परिषदीय विद्यालयों में टंकी का पानी ही पीने के लिए उपलब्ध है। तेज धूप, गर्मी में यह पानी गरम हो जाता है। इसको पीने से स्कूल के छात्र-छात्राएं बचते है। इन बच्चों को मध्यान्ह अवकाश में स्कूल से निकलकर ठंडा पानी पीने और भरकर लाते है। जिससे स्कूल में स्वयं और सहपाठी छात्र-छात्राओं की प्यास बुझाते है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।